Home Finance Bank FD Highest Rates: फटाफट करा लें FD, इन बैंकों में मिल...

Bank FD Highest Rates: फटाफट करा लें FD, इन बैंकों में मिल रहा है PPF-सुकन्‍या समृद्धि से भी ज्‍यादा ब्‍याज, चेक लिस्ट

0
Bank FD Highest Rates: फटाफट करा लें FD, इन बैंकों में मिल रहा है PPF-सुकन्‍या समृद्धि से भी ज्‍यादा ब्‍याज, चेक लिस्ट

Bank FD Highest Rates: यूनिटी और सूर्योदय स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ग्राहकों को 9 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा का ब्‍याज दे रहे हैं. इन दोनों ही स्‍मॉल फाइनेंस बैंकों की तरफ से कुछ टेन्‍योर की एफडी पर पीपीएफ (PPF), कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) और सुकन्‍या समृद्धि योजना (SSY) जैसी निवेश योजनाओं की तुलना में ज्‍यादा है.

Bank FD Highest Rates: अगर आप अच्‍छी ब्‍याज दर देखकर इस बार एफडी (FD) में इनवेस्‍टमेंट करने का प्‍लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. कुछ प्राइवेट बैंकों की तरफ से एफडी पर बंपर ब्‍याज द‍िया जा रहा है. रेपो रेट के 6.5 प्रत‍िशत पर पहुंचने के बाद कई बैंकों की तरफ से एफडी पर अच्‍छा र‍िटर्न द‍िया जा रहा है. यूनिटी और सूर्योदय स्‍मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को 9 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा का ब्‍याज दे रहे हैं. इन दोनों ही स्‍मॉल फाइनेंस बैंकों की तरफ से कुछ टेन्‍योर की एफडी पर पीपीएफ (PPF), कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) और सुकन्‍या समृद्धि योजना (SSY) जैसी निवेश योजनाओं की तुलना में कहीं ज्‍यादा है.

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक रेगुलर कस्‍टमर को 4.5% से 9% के बीच ब्याज दे रहा है. बैंक की तरफ से सीन‍ियर स‍िटीजन्‍स को 9.5% का सालाना ब्‍याज द‍िया जा रहा है. यह ब्‍याज 1001 दिन की अवध‍ि वाली एफडी पर द‍िया जा रहा है. लेक‍िन सामान्‍य निवेशकों के ल‍िए यह ब्‍याज 9% का है. सीन‍ियर स‍िटीजन को बैंक की तरफ से 7 दिन से दस साल में मैच्योर होने वाली जमा पर 4.5% से 9.5% तक ब्याज दर म‍िलता है.

सूर्योदय स्‍मॉल फाइनेंस बैंक

सूर्योदय स्‍मॉल फाइनेंस बैंक सामान्‍य ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल तक मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 4% से 9.1% के बीच ब्याज दे रहा है. बैंक की तरफ से सीन‍ियर स‍िटीजन को 7 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाले ड‍िपॉज‍िट पर 4.5% से 9.6% तक का ब्याज म‍िल रहा है. पांच साल के टेन्‍योर पर 9.1% की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश की जाती है. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से कहा गया क‍ि रेगुलर कस्‍टमर को 5 साल की जमा पर 9.10% की ब्‍याज दर मिल सकती है. सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए यह ब्‍याज दर 0.5 प्रत‍िशत अध‍िक यानी 9.60% की है.

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version