Friday, September 20, 2024
HomeNewsBCCI ने अचानक किया वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान!...

BCCI ने अचानक किया वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान! इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

IND vs WI, BCCI News: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया के ऐलान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. वेस्टइंडीज के दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा आज की जा सकती है. बता दें कि भारत का वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरू होगा. भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं.

Team India News: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया के ऐलान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. वेस्टइंडीज के दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा आज की जा सकती है. बता दें कि भारत का वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरू होगा. भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं.

इसे भी पढ़ें – IND vs WI : वेस्टइंडीज की धज्जियाँ उड़ा देगा टीम इंडिया का ये खूंखार खिलाड़ी, नहीं था WTC का हिस्सा……

टेस्ट सीरीज का आगाज 12 जुलाई से होगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी और 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 3 अगस्त से खेली जाएगी.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए आज होगा भारतीय टीम का ऐलान!

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा आज की जा सकती है. माना जा रहा था कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया जाएगा, लेकिन उनका खेलना तय माना जा रहा है. वेस्टइंडीज दौरे के लिए जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी मुमकिन नहीं होगी. वेस्टइंडीज दौरे के लिए BCCI की सेलेक्शन कमिटी आज मीटिंग करेगी, जिसमें बड़े फैसले लिए जाएंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सरफराज खान को मौका दिया जा सकता है.

BCCI की तरफ से सामने आया ये बड़ा अपडेट

बता दें कि सरफराज खान ने 2022-23 रणजी सीजन के 6 मैचों में 92.66 की बेहतरीन औसत से 556 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है. सरफराज खान का इस दौरान बेस्ट स्कोर 162 रन रहा है.

इसे भी पढ़ें – Ashes 2023: ‘बच्चों जैसे खेलने से कुछ नहीं होगा’ ओली रॉबिन्सन पर जमकर भड़के रिकी पोंटिंग, वजह जानकर चौंक जाओगे

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) अभी तक 37 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 79.65 की औसत से 3505 बनाए हैं. सरफराज खान के इस रिकॉर्ड को देखते हुए सेलेक्टर्स वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में शामिल कर सकते हैं.

रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से बातचीत में कहा, ‘वेस्टइंडीज दौरे के लिए रोहित शर्मा बिल्कुल फिट हैं और वह सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे. वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. रोहित शर्मा को बाद में आराम देने पर विचार किया जाएगा.’

रोहित शर्मा को ब्रेक नहीं मिलने की वजह उनका कप्तानी और बल्लेबाजी में फ्लॉप शो है. सेलेक्टर्स रोहित शर्मा को क्रिकेट से दूर नहीं रख सकते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का नतीजा रोहित शर्मा का भविष्य तय कर सकता है. खराब बल्लेबाजी और नाकाम कप्तानी की वजह से रोहित शर्मा को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ कहा है.

इसे भी पढ़ें – Vivo Y36 Launched : Vivo ने लॉन्च किया बहुत ही कम कीमत वाला धांसू Smartphone, फीचर्स, स्पसिफिकेशन जानकर दे बैठोगे दिल

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments