Beautiful Skin Care Tips: आज हम आपके लिए विटामिन ई फैस पैक लेकर आए हैं. ये फेस पैक मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल की मदद से तैयार किया जाता है. इसलिए ये पैक एंटी बैक्टीरियल, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर होता है.
How To Make Vitamin E Face Pack: चेहरे पर विटामिन ई के इस्तेमाल से आपकी त्वचा का कालापन दूर होता है. इतना ही नहीं विटामिन ई चेहरे पर मौजूद एजिंग साइन्स को भी कम करने में मददगार साबित होते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए विटामिन ई फैस पैक लेकर आए हैं.
इसे भी पढ़ें – IPL 2023: क्यों विराट का विकेट गिरने के बाद सदमे में दिखी अनुष्का शर्मा, वीडियो देख रह जाओगे दंग
ये फेस पैक मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल की मदद से तैयार किया जाता है. इसलिए ये पैक एंटी बैक्टीरियल, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर होता है. इससे आपकी स्किन गहराई से मॉइश्चर होती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Vitamin E Face Pack) विटामिन ई फैस पैक कैसे बनाएं…..
विटामिन ई फैस पैक कैसे बनाएं? (How To Make Vitamin E Face Pack)
- विटामिन ई फैस पैक बनाने के लिए आप एक छोटा बाउल लें.
- फिर आप इसमें लगभग दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालें.
- इसके बाद आप इसमें करीब चम्मच गुलाब जल डाल दें.
- फिर आप इसमें आवश्यकता अनुसार पानी डालें.
- इसके बाद आप इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें.
- फिर आप तैयार पेस्ट में एक विटामिन ई कैप्सूल को पंचर करके डालें.
- इसके बाद आप इसको एक बार और अच्छी तरह से मिला लें.
- अब आपका विटामिन ई फैस पैक बनकर तैयार हो चुका है.
इसे भी पढ़ें – CSK vs RCB Monday: अनुष्का शर्मा के इस रिएक्शन ने लूटी महफ़िल, धोनी बल्लेबाजी करने आये तो फैंस एक साथ बोले…….
विटामिन ई फैस पैक कैसे इस्तेमाल करें? (How To Use Vitamin E Face Pack)
- विटामिन ई फैस पैक को लगाने से पहले फेस वॉश करके पोंछ लें.
- फिर आप तैयार फेस पैक को पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें.
- इसके बाद आप इसको चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट तक लगाकर सुखाएं.
- फिर आप साधारण पानी से चेहरे को धोकर साफ कर लें.
- इसके बाद आप चेहरे पर कोई क्रीम या लोशन लगाना न भूलें.
इसे भी पढ़ें – CSK vs RCB, IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी के इस मास्टर प्लान ने दो गेंदों में पलट दिया मैच रुख, RCB को लगा एक और तगड़ा झटका