Home News CSK vs RCB, IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी के इस मास्टर प्लान...

CSK vs RCB, IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी के इस मास्टर प्लान ने दो गेंदों में पलट दिया मैच रुख, RCB को लगा एक और तगड़ा झटका

0
CSK vs RCB, IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी के इस मास्टर प्लान ने दो गेंदों में पलट दिया मैच रुख, RCB को लगा एक और तगड़ा झटका

CSK vs RCB, IPL 2023: RCB वाले हार गए. अपने ही घर में एक बार फिर से RCB ने हाई-स्कोरिंग मैच गंवाया. और उनकी इस हार के सबसे बड़े जिम्मेदार रहे थला धोनी. कमाल का दिमाग और उतने ही बेहतरीन विकेटकीपर. आप सोच रहे होंगे कि थला ने RCB को कैसे हराया. तो चलिए देख लेते हैं.

चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की. और क्या खूब की. गेंदबाजों की कब्रगाह चिन्नास्वामी की विकेट पर CSK के बल्लेबाज खूब चले. RCB वालों को चारों ओर मारा. खूब मारा. कूचकर रख दिया. ओपनर डेवन कॉन्वे ने 45 गेंदों पर 83 रन बनाए. जबकि शिवम दुबे ने सिर्फ़ 27 गेंदों पर 52 रन बना डाले. अजिंक्य रहाणे ने 20 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली.

इसे भी पढ़ें – CSK vs RCB: महेंद्र सिंह धोनी ने RCB के खिलाफ ईमानदारी से नहीं ‘बेईमानी’ से स्टम्पिंग कर जीता मैच, अंपायर की भी आंखें हुई चकाचौंध

CSK ने अपने 20 ओवर्स में छह विकेट खोकर 226 रन बनाए. RCB के लिए सभी बोलर्स ने एक-एक विकेट निकाला. इस मैदान पर फाफ डु प्लेसी ने मोहम्मद सिराज, वेन पर्नेल, विजय कुमार, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल से बोलिंग कराई.

जवाब में RCB की शुरुआत अच्छी नहीं हुई. कप्तान कोहली पहले ही ओवर में बोल्ड हो गए. जबकि नंबर तीन पर आए महिपाल लोमरोर का खाता भी नहीं खुला. हालांकि इसके बाद फाफ डु प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने गजब ही कर दिया.

RCB के दो सीनियर ओवरसीज बैटर्स ने चेन्नई को बोलर्स को जमकर धुना. दोनों ने 61 गेंदों पर 126 रन की पार्टनरशिप कर डाली. मैक्सवेल और डु प्लेसी की बैटिंग देखकर लग रहा था कि मैच 20 ओवर से पहले ही खत्म हो जाएगा.

लेकिन तभी थला बीच में आ गए. पारी का 13वां ओवर. महीश तीक्षणा के हाथ में गेंद. पहली ही गेंद पर मैक्सवेल ने करारा प्रहार करने का सोचा. छठे स्टंप के आसपास की गेंद को मैक्सवेल ने जोर से मारा. लेकिन गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर वहीं खड़ी हो गई. गेंद फॉरवर्ड शॉर्ट लेग के पास थी. धोनी लगातार उस पर नज़र बनाए अपनी जगह से आगे आए. दूसरे फील्डर्स को दूर रहने का इशारा किया. और बहुत आराम से गेंद को कैच कर लिया. मैक्सवेल 36 गेंदों पर 76 रन बनाकर आउट हुए.

धोनी यहीं नहीं रुके. उन्होंने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर RCB की बची-खुची उम्मीदें भी ध्वस्त कर दीं. इस बार बोलर मोईन अली थे. डु प्लेसी ने इस गेंद पर वही गलती की, जो मैक्सी से हुई थी. और गेंद एक बार फिर से खड़ी हो गई.

स्टंप्स की लाइन पर पड़ी इक गेंद को डु प्लेसी स्लॉग स्वीप करना चाहते थे. एज लगा, गेंद बहुत ऊपर गई. धोनी फिर से आए और एक आसान से कैच पकड़ डु प्लेसी को वापस भेज दिया. अंत में RCB की टीम आठ विकेट खोकर 218 रन ही बना पाई. जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी को लेकर इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कही चौकाने वाली बड़ी बात, “धोनी जैसा कप्तान टीम के लिए मिलना मुश्किल”

Exit mobile version