Saturday, November 23, 2024
HomeNewsमैच से पहले टीम इंडिया को फिर लगा एक और झटका,...

मैच से पहले टीम इंडिया को फिर लगा एक और झटका, केएल राहुल नहीं होंगे टीम का हिस्सा

ENG vs IND 3RD test match: मैच से पहले टीम इंडिया को फिर लगा एक और झटका, टीम का खूंखार खिलाड़ी तीसरे टेस्ट मैच बाहर हो गया है। पहले आशा थी कि टीम इंडिया में वापसी करेंगे केएल राहुल जैसा कि आप जनते हैं कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा और उससे पहले टीम इंडिया को एक और बुरी खबर मिली है. दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह एक युवा विस्फोटक बल्लेबाज को टीम में जगह मिली है।

राजकोट टेस्ट से पहले टीम इंडिया(Team India before Rajkot test) को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उसका एक अहम बल्लेबाज इस मैच से बाहर हो गया. बात हो रही है केएल राहुल की जो राजकोट टेस्ट के लिए फिट नहीं हैं. बता दें राहुल हैदराबाद टेस्ट में चोटिल हुए थे और उसके बाद से वो एनसीए में अपनी फिटनेस हासिल करने की कोशिश कर रहे थे. विशाखापट्टनम टेस्ट में वो नहीं खेल पाए लेकिन ऐसी खबरें आई कि वो राजकोट टेस्ट में खेल सकते हैं. लेकिन फिटनेस टेस्ट के बाद राहुल को राजकोट टेस्ट से भी बाहर रखा गया है ।

 Read Also: iPhone 14 Huge discount Offer : खरीदने नहीं लूटने का सुनहरा मौका, Flipkart से इतने सस्ते में खरीदें iPhone 14

राहुल की जगह पडिक्कल टीम में

केएल राहुल के बाहर होने के बाद अब एक और युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह मिली है. कर्नाटक के बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत पडिक्कल को टीम इंडिया में बुलावा आया है. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज इस वक्त विस्फोटक फॉर्म में है. ये खिलाड़ी 8 में से 5 मैचों में शतक लगा चुका है ।

मुश्किल में टीम इंडिया

राजकोट में भले ही पिच बैटिंग के लिए अच्छी होती है लेकिन केएल राहुल की गैरमौजूदगी से उसे खासा नुकसान होगा. पहले ऐसा माना जा रहा था कि विराट कोहली राजकोट(Virat Kohli Rajkot) में वापसी करेंगे लेकिन अब वो पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. अब राहुल के नहीं रहने से टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर बहुत ज्यादा गैर-अनुभवी हो गया है. श्रेयस अय्यर भी आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम में नहीं हैं. मिडिल ऑर्डर में रजत पाटीदार और सरफराज खान जैसे खिलाड़ी हैं. यही नहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल(Wicketkeeper-batsman Dhruv Jurel) को भी राजकोट में मौका मिलने की बात कही जा रही है जिनका ये डेब्यू टेस्ट होगा ।

वैसे केएल राहुल बल्लेबाजी(KL Rahul batting) के लिए फिट तो नजर आ रहे थे.लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें एक हफ्ते का और रेस्ट देने का फैसला किया है. मतलब केएल राहुल चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में नजर आएंगे. वैसे अच्छी खबर ये है कि रवींद्र जडेजा पूरी तरह फिट हो गए हैं. राजकोट में उन्होंने प्रैक्टिस भी की. अच्छी बात ये है कि इस मैदान पर उनके बल्ले से तिहरा शतक भी निकला है ।

 Read Also: IND Vs ENG 3rd test match: रोहित शर्मा की टेंशन बना, इंग्लैंड का खतरनाक खिलाड़ी अकेले दम पर लेता है लोहा

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments