Home Health Best Dandruff Removal TIPS: डैंड्रफ जैसी घातक समस्या से छुटकारा पाने के...

Best Dandruff Removal TIPS: डैंड्रफ जैसी घातक समस्या से छुटकारा पाने के लिए कच्चे पपीते का इस तरह करें इस्तेमाल, समस्या से हमेशा के लिए मिल जायेगा छुटकारा

0
Best Dandruff Removal TIPS: डैंड्रफ जैसी घातक समस्या से छुटकारा पाने के लिए कच्चे पपीते का इस तरह करें इस्तेमाल, समस्या से हमेशा के लिए मिल जायेगा छुटकारा

Best Dandruff Removal TIPS: बालों में Dandruff होना अब आम समस्या बन गई है। इससे हजारों महिलाएं परेशान हैं। इसके पीछे बालों की सही देखभाल न करना और तरह-तरह के कैमिकल प्रोडक्ट का यूज करना बड़ी वजह निकलर सामने आती हैं। बालों की अच्छे सफाई नहीं होना ड्रैंडफ की समस्या को जन्म देती है, जिसे आप कच्चे पपीते-दही की मदद से हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं।

दरअसल, बालों की सेहत के लिए कच्चा पपीता बेहद फायदेमंद है। पपीते में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और एंजाइम होते हैं, जो स्कैल्प को पोषण देकर बालों को मजबूत और घना बनाने में मदद करते हैं। वहीं दही और पपीता का मिक्सप बदलते मौसम में बालों में होने वाले डैंड्रफ को खत्म करने में मदद करते हैं। पपीता स्कैल्प का पीएच लेवल संतुलित रखने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें – Eating too much salt can be a health hazar: इतना भी नमक खाना हो सकता है सेहत के लिए खतरा… ये हम नहीं WHO ने दी है चेतावनी हो जायें सावधान

डैंड्रफ जैसी घातक समस्या से छुटकारा पाने के लिए कच्चे पपीते का इस तरह करें इस्तेमाल  

  • सबसे पहले कच्चे पपीता का तीन चम्मच गूदा लें।
  • अब इसमें 3 चम्मच दी और 1 चम्मच त्रिफला पाउडर मिलाएं।
  • फिर एक बाउल में कच्चे पपीते का गूदा निकालकर रख दें।
  • फिर इसमें 2 चम्मच दही और 1 चम्मच त्रिफला पाउडर डालें।
  • इन सभी चो अच्छी तरह मिक्स करते हुए एक पेस्ट बना लें।
  • आप इसे मिक्सी से भी पीसकर मिक्स कर सकते हैं।
  • बालों में ऐसे लगाएं कच्चे पपीता का हेयर मास्क
  • सबसे पहले बालों को पानी के स्प्रे से हल्का गीला कर लें।
  • फिर इसमें पपीता-दही हेयर मास्क स्कैल्प से लेकर बालों पर लगाएं।
  • इसके 1 घंटे के लिए ऐसा ही लगा छोड़ देना है।
  • जब हेयर मास्क सूख जाए तो बालों को माइल्ड शैम्पू से धोएं।
  • सप्ताह में 1 बार कच्चे पपीते के हेयर मास्क का यूज करें।

फायदा– पपीता-दही का हेयर मास्क बालों की सेहत को बढ़िया रखता है। यह उन्हें जड़ से मजबूत करता है। साथ ही ड्रैंडफ से निजात दिलाने में मददगार होता है। बालों में होने वाली खुजली को भी यह दूर करता है। इसके यूज से बालों में नेचुरल चमक भी आती है।

इसे भी पढ़ें – Best Weight Loss Drink: पेट की चर्बी का मिल गया रामबाण इलाज, अस्पताल जाने से मिली छुट्टी, घर पे बैठे-बैठे मिल जायेगा इस समस्या से छुटकारा

[Disclaimer: ये लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। ]

Exit mobile version