Home Health Best Diabetes Control Food: डायबिटीज़ पेशेंट के लिए रामबाण औषधि है करेले...

Best Diabetes Control Food: डायबिटीज़ पेशेंट के लिए रामबाण औषधि है करेले की चटनी, जानिए बनाने की बिधि और इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में

0
Best Diabetes Control Food: डायबिटीज़ पेशेंट के लिए रामबाण औषधि है करेले की चटनी, जानिए बनाने की बिधि और इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में 876767526 test, meter, medical, diabetic, closeup, measurement, glucometer, white, person, human, instrument, healthcare, sample, clinic, health

आज हम आपके लिए करेले की चटनी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में चटपटी होती है। इसको आप लंच या डिनर में खाने के साथ शामिल कर सकते हैं।आज हम डायबिटीज़ पेशेंट के लिए रामबाण औषधि लेकर आये है आप करेले की चटनी बनाकर इस समस्या से निजात पा सकते है , जानिए बनाने की बिधि और इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में

How To Make Karele Ki Chutney: करेला एक ऐसी सब्जी है जोकि स्वाद में कड़वी होती है इसलिए बहुत लोग इसको खाने से परहेज करते हैं। लेकिन करेला पोटेशियम, जिंक, मैग्नेशियम, फास्फोरस, कैल्शियम, आयरन, कॉपर, मैगनीज और विटामिन C जैसे गुणों से भरपूर होता है। इसलिए इसका सेवन करना आपकी सेहत के लिए बेहतरीन माना जाता है।

करेला खाने से आपका शुगर लेवल कंट्रोल में बना रहता है। करेले को आमौर पर लोग कई तरह से बनाकर खाते हैं जैसे-भरवां करेला या करेला फ्राई आदि। लेकिन क्या कभी आपने करेले की चटनी का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए करेले की चटनी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं।

ये स्वाद में चटपटी होती है। इसको आप लंच या डिनर में खाने के साथ शामिल कर सकते हैं इससे आपके खाने का स्वाद बढ़ जाता है, तो चलिए जानते हैं करेले की चटनी (How To Make Karele Ki Chutney) बनाने की रेसिपी-

करेले की चटनी बनाने की आवश्यक सामग्री-

  1. 250 ग्राम करेला2-3 हरी मिर्च
  2. 1 नींबू
  3. 1/2 टी स्पून काला नमक
  4. स्वादानुसार सादा नमक

करेले की चटनी कैसे बनाएं? (How To Make Karele Ki Chutney)

  1. इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले करेले को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें।
  2. फिर आप इन करेलों को साफ और सूती कपड़े से पोंछ लें।
  3. इसके बाद आप इनके दोनों तरफ के डंठल को काटकर अलग कर दें।
  4. फिर आप एक छिलनी की मदद से करेले के ऊपर से मोटे-मोटे छिलके उतार लें।
  5. इसके बाद आप इन छिलकों को एक बार साफ पानी में धोकर एक बर्तन में डाल दें।
  6. फिर आप इनको नमक के पानी में करीब 15-20 मिनट तक भिगोकर रख दें।
  7. इसके बाद आप इन छिलकों को पानी से निकालकर मिक्सर जार में डालें और पीस लें।
  8. फिर आप इसमें हरी मिर्ची काला नमक और नींबू का रस डालें।
  9. इसके बाद आप एक बार और इसको मिक्चर जार में पीसकर एक बाउल में निकाल लें।
  10. अब आपकी स्वाद और सेहत से भरपूर करेले की चटनी बनकर तैयार हो चुकी है।

 

झड़ते व सफ़ेद बालों का मुलैठी से करें इलाज

Exit mobile version