Hair care TIPS: अगर आप भी खूबसूरत बाल चाहती हैं तो ये खबर खबर आपके काम की है। लीची बालों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है।
आप घर पर लीची का हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं। लीची हेयर मास्क आपके बालों की कई समस्याओं से निजात दिलाने में कारगर है।
बालों का झड़ना बंद करती है लीची
ओनली मॉय हेल्थ कहता है कि लीची नाम के फल में प्रोटीन, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट अच्छी मात्रा में पाया जाता है। ये सभी विटामिन बालों की सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। यह बालों को अंदर और बाहर से मजबूत बनाते हैं। लिहाजा बालों का झड़ना बंद हो जाता है।
बालों के लिए फायदेमंद लीची हेयर मास्क इस तरह तैयार करें
- 7-8 लीची को छीलें फिर बीज अलग कर दें।
- इसके बाद एक बॉउल में लीची का रस निकालें।
- फिर 2 चम्मच एलोवेरा जेल अच्छे से मिक्स करें।
- इस मिक्सचर को बालों और स्कैल्प पर अप्लाई करें।
- स्कैल्प की मसाज करने के बाद इसे सूखने के लिए छोड़ दें।
- फिर 1 घंटे बाद कैमिकल फ्री माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।
बालों में लीची हेयर मास्क लगाने के जबरस्त लाभ (Benefits of applying litchi hair mask)
- बालों की गंदगी दूर होती है।
- स्कैल्प की सफाई करता है।
- बालों की ग्रोथ तेज होती है।
- बाल लंबे और खूबसूरत बनते हैं।
- बालों का वॉल्यूम बढ़ता है।
- बालों को घना और मजबूत बनाता है।
- रूखे बालों से निजात मिलता है।
- बालों की कोई चमक वापस आती है।
- बालों का असली रंग बना रहता है।
Disclaimer– आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।
इसे भी पढ़े-
Latest News! IPL 2023: आईपीएल में अब नजर नहीं आयेंगे किरनपोलार्ड, क्रिसगेल सहित ये 11 धाकड़ खिलाड़ी, वजह जानकर शॉक्ड हुए फैंसIND vs NZ: “सिर्फ बैटिंग ही नही फील्डिंग के कमाल से”, सूर्यकुमार यादव ने जीता फैंस का दिल, स्पाइडर मैन बनकर लपक लिया कैच, देखें वीडियो