Wednesday, December 4, 2024
HomeLifestyleBest Relationship Tips: टूट हुए रिश्ते में दोबारा लाना चाहते हैं प्यार...

Best Relationship Tips: टूट हुए रिश्ते में दोबारा लाना चाहते हैं प्यार तो अपनाये ये 5 टिप्स

लव लाइफ या शादीशुदा जिंदगी में गलतफहमी, छोटी-छोटी बातों में बहस आदि के कारण लोग एक-दूसरे से अलग होने का फैसला ले लेते हैं. ये फैसले बिना सोचे-समझे इतनी जल्दबाज़ी में लिए जाते हैं कि बाद में लोगों को पछताना पड़ता है और वे दोबारा से पैचअप करना चाहते हैं. यदि आप भी कुछ ऐसा सोच रहे हैं तो काम आएंगे ये टिप्स. टूट हुए रिश्ते में दोबारा आ जाएगी नई रौनक आइये जानते है 5 टिप्स के बारे में

Read Also: Latest Update! OnePlus के 150W फास्ट चार्जिंग वाले दमदार 5G Smartphone पर बंपर छूट, 5,000 रुपये से ज्यादा की पायें छूट

लव लाइफ या शादीशुदा जिंदगी में शक

कई बार लव लाइफ या शादीशुदा जिंदगी में शक, गलतफहमी, विश्वास की कमी, छोटी-छोटी बातों में बहस आदि के कारण लोग एक-दूसरे से अलग होने का फैसला ले लेते हैं. ये फैसले बिना सोचे-समझे इतनी जल्दबाज़ी में लिए जाते हैं कि बाद में कपल्स, प्रेमी-प्रेमिकाओं को पछताना पड़ता है. बाद में दूर जाने के बाद उन्हें अपने रिश्ते, प्यार, एक-दूसरे के प्रति लगाव, ज़रूरत, अहमियत समझ आती है. वे दूर होकर भी एक-दूसरे के लिए फिक्रमंद रहते हैं, उनसे मिलना, बात करना चाहते हैं. ऐसा तब ही होता है, जब आपके दिल, मन में एक-दूसरे के लिए प्यार रहता है. कई बार जल्दबाजी में लिए गए फैसले जिंदगी के लिए गलत भी साबित हो जाते हैं और बाद में पछताना पड़ता है. यदि आपको भी ऐसा ही महसूस हो रहा है और आप चाहते हैं अपने टूट हुए रिश्ते को दोबारा से जोड़ना, एक और मौका देना तो इस तरह से करें एक नई शुरुआत.

Relationship problems and apologies. Husband calms his wife, upset woman rejects man on bed, free space

टूटे हुए रिश्ते को दोबारा जोड़ने के 5 टिप्स

टिप्स 1

1. यदि आपको लगता है कि आपने जल्दबाजी में अलग होने का फैसला लिया है और आपको अभी भी अपने बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, जीवनसाथी से प्यार है, तो अपने साथी से बातचीत करने की पहल करें. यदि वो पहल नहीं ले रहा है तो आप इसकी शुरुआत करें. अगर उसने आपको सोशल मीडिया अकाउंट, व्हॉट्सएप आदि पर ब्लॉक कर दिया है, तो एक ईमेल भेजें और उन्हें बताएं कि आपको अभी भी उससे बेहद प्यार है. कुछ घंटे या दिनों तक जवाब आने का इंतजार करें. अगर सामने वाले के लिए भी आपके मन में प्यार बचा होगा तो वो पहल जंरूर करेगा. हां, टूटे हुए रिश्ते को दोबारा से जोड़ने में थोड़ा समय लगता है, लेकिन आप उम्मीद ना छोड़ें.

girl and boys relation
girl and boys relation

Read Also: Amazon Bumper sale: Samsung से लेकर Realme तक, बहुत ही सस्ते दाम पर, Check here full Details immediately

टिप्स 2.

2. हो सकता है आप दोनों की सोच, बहस के मुद्दे बहुत ही बचकानी हो, इसके लिए रिश्ता तोड़ देना कहीं से भी उचित नहीं है. इन बातों को भुलाकर अपने रिश्ते को एक अलग नजरिए से देखें. आप दोनों के बीच की खाई को पाटें. दरारों पर काबू पाएं, अपनी गलतियों से सीखने की कोशिश करें और एक-दूसरे से पैचअप कर लें.

टिप्स 3.

3. जिस व्यक्ति के साथ आप अपने रिश्ते को दोबारा से बेहतर बनाना चाहते हैं, उससे बताएं कि आप फिर से साथ रहना चाहते हैं. इसके लिए साथ बैठकर, बातचीत करके आपके रिश्ते में आए अंतराल, दरारों को पाटने का रास्ता खोजें. हां, इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है, लेकिन समय के साथ टूटे हुए दिल भी जुड़ जाते हैं बशर्ते की उसमें एक-दूसरे के लिए प्यार महसूस करते हों. अपने रिश्ते में एक बाउंड्री लाइन तय करें, क्योंकि ये भी रिश्ता टूटना का एक कारण होता है.

Read Also: Latest Update! आर अश्विन ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच में , इस तरह दिखाया था अपना जलवा

टिप्स 4.

4. यदि आपको लगता है कि रिश्ता टूटने के पीछे आपकी गलती अधिक थी तो आप पहल करके सॉरी बोलें. सॉरी बोलने से कोई छोटा नहीं होता. अगर आपकी गलतियों के कारण आपके साथी को ठेंस पुहंचा है तो माफी मांग लें. मांफी मांगना किसी भी टूटे हुए रिश्ते को दोबारा से जोड़ने की नींव होती है. आपको अपने आप को अतीत के लिए भी माफ कर देना चाहिए. अगर आपका साथी भी अतीत को भुलाकर आपके साथ दोबारा से नई जिंदगी शुरू करना चाहता है तो वह आपकी भावनाओं को ज़रूर समझेगा. सच्चे दिल से माफी मांगें और जो गलतियां की हैं, उन्हें दोबारा न दोहराएं.

Relationship Best Tips: लाइफ पार्टनर चुनते समय ना करें ऐसी गलती, नहीं जिंदगी भर रोते रहोगे

टिप्स 5.

5. यदि आप टूटे हुए रिश्ते को सुधारना चाहते हैं तो पॉजिटिव सोच रखें. आप सकारात्मक होकर टूट हुए रिश्ते को एक और मौका देना चाहते हैं तो ये वाइब्स साथी तक भी सही तरीके से पहुंचाएं. जब आप पूरे आत्मविश्वास से भरे होंगे तो आप अपने साथी को भी फिर से चीज़ों को आजमाने, एक मौका देने के लिए तैयार कर सकेंगे. आप सामने वाले को जताएं कि आपको अभी भी उनसे प्यार है और आपक उनके बिना नहीं रह सकते हैं. उनके लिए आपकी तड़प को देखकर सौ प्रतिशत वो भी आपके साथ रहना चाहेंगे.

Read Also: Latest Update! आज iPhone 13 Pro मिल रहा सबसे सस्ते में! Diwali Sale में भी नहीं मिला इतना बड़ा डिस्काउंट, Check here full Details

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments