Eye Flu: आंखें हमारे शरीर का एक ऐसा महत्वपूर्ण अंग है जो ना केवल व्यक्ति की सुंदरता को बढ़ाता है बल्कि उसका व्यक्तित्व भी बताता है, आंखों से ही हमारे जीवन में रोशनी होती है इसलिए इंसान इसकी बहुत केयर करता है, लेकिन इन दिनों बहुत से लोग अपनी आंखों से ही परेशान है।
इस समय एमपी यानी मध्य प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (CMHO) को निर्देश देते हुए जनता के लिए एडवाइजरी जारी की है। चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं नेत्र संक्रमण से बचाव करने के लिए आमजन में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए इसका प्रचार प्रसार किया जाये। भोपाल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गणेश पिल्लाई ने से जानें इससे बचने के उपाय
There’s a massive outbreak of eye flu across the country, here’s some tips from Dr RP Centre, AIIMS, New Delhi on how to stay safe! pic.twitter.com/baDZLq4XHo
— Tavish Gupta (@GuptaTavish) July 26, 2023
नेत्र संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ी
MP के अस्पतालों में इस समय आंखों के संक्रमण जैसे कंजेक्टीवाइटिस और आई फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सरकारी अस्पताल से लेकर प्राइवेट आई हॉस्पिटल्स में मरीज आंखों की समस्या लेकर पहुँच रहे हैं, इसकी वजह ये है कि इस समय नेत्र संक्रमण, आई फ्लू तेजी से फैल रहा है।
इन बातों का रखें ध्यान
- अपनी आंखों को छूने से पहले हाथ आवश्यक रूप से साफ़ पानी दे धोएं।
- संक्रमित व्यक्ति अपना टॉवल, तकिया, रुमाल, आई ड्रॉप आदि घर के अन्य सदस्यों से दूर रखें।
- स्विमिंग पूल, तालाब, पोखर आदि में नहाने से बचें।
- कॉन्टेक्ट लेंस पहनना बंद करें, अपने नेत्र चिकित्सक की सलाह पर ही इसे फिर प्रयोग करें।
- आंखों के सौन्दर्य प्रसाधनों यानि आई ब्यूटी प्रोडक्ट का प्रयोग करने से बचें।
- यदि आंखों के पास किसी भी तरह का स्राव होता है तो उसे गर्म पानी में भिगोये साफ़ गीले कपडे से साफ़ करें। कपड़े को फिर से प्रयोग करने से पहले गर्म पानी से धो लें।
- यदि आंखों में लालिमा हो यानि आंखें लाल हो रही हों तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा नेत्र चिकित्सक को दिखाएँ, बिना उचित सलाह के कोई भी ड्रॉप आंख में नहीं डालें ।