Oppo K11: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन फीचर्स और दमदार बैटरी भी प्रदान कराई गई है. दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Oppo K11 को चीनी मार्केट में उतारा है. इस फोन में कंपनी ने एक बड़ा डिस्प्ले प्रदान कराया है. वहीं इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है. इसके अलावा ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है.
Oppo K11 Specifications
आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले प्रदान कराया है. वहीं इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. इस फोन में कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी प्रदान कराया है. वहीं इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर सेंसर कैमरा दिया है. इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी स्मार्टफोन में मौजूद. ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर पर काम करता है.
इस फोन में 12 जीबी का रैम दिया गया है और इसमें 512GB तक की स्टोरेज प्रदान कराई गई है. इसके अलावा इसमें आप एसडी स्लॉट की मदद से स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं. बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 5,000mAh की तगड़ी बैटरी प्रदान कराई है जो 100W की फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर, यूएसबी-सी पोर्ट जैसी सुविधाएं प्रदान कराए हैं.
Oppo K11 Price
आपको बता दें कि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 1899 युआन यानी लगभग 21,759 रुपए रखी है. वहीं इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1999 युआन यानी करीब 22,905 रुपए रखी है.
इसके अलावा इस फोन के 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 2499 युआन लगभग 28,634 रुपए तक रखी गई है. इस फोन को आप मून शैडो ग्रे और ग्लेशियर ब्लू रंगों में खरीदा जा सकता है. इस फोन की बुकिंग भी चीन में शुरू हो चुकी है. वहीं इसकी बिक्री 1 अगस्त से शुरू होने की संभावना है.