TRAI Big Action : आप भी ऑनलाइन फ्रॉड से होने वाले धोखाधड़ी से सावधान हो जाइये। इस पर TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को कड़ा निर्देश दिया है कहा है कि- वो SMS में भेजे जाने वाले यूआरएल, ओटीटी लिंक और APK को ब्लॉक कर दें. यह बदलाव 1 अक्टूबर से शुरू हो जाना चाहिए. इसका मतलब है कि अगर कोई आपको SMS के जरिए कोई लिंक भेजेगा, तो वो लिंक खुल ही नहीं पाएगा, अगर वो लिंक व्हाइटलिस्ट में नहीं है. इससे लोगों को धोखा देने वाले लिंक से बचाया जा सकता है. सभी कंपनियों ने इस निर्देश को स्वीकार कर लिया है।
TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को 20 अगस्त को कहा था कि वो SMS में भेजे जाने वाले यूआरएल, ओटीटी लिंक और APK को ब्लॉक कर दें. इसके लिए कंपनियों को अपने लिंक को व्हाइटलिस्ट में डालना होगा। 3,000 से ज्यादा कंपनियों ने 70,000 से ज्यादा लिंक को व्हाइटलिस्ट में डाल दिया है. अगर कोई कंपनी 1 अक्टूबर तक अपना लिंक व्हाइटलिस्ट में नहीं डालेगी तो वो SMS में लिंक नहीं भेज पाएगी. BSNL का धाकड़ Plan, 60 दिन तक रोज 1GB डेटा, जानिए कीमत
ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए TRAI ने उठाया शख्त कदम
TRAI ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि लोगों को धोखा देने वाले SMS से बचाया जा सके. TRAI ने कहा है कि अगर कोई कंपनी बिना अनुमति के कोई लिंक SMS में भेजेगी तो उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा. इससे लोगों को गलत जानकारी या अवांछित संदेश से बचाया जा सकेगा. Samsung स्मार्टफोन पर 15 हजार रुपये का बम्पर डिस्काउंट; साथ में 4999 की स्मार्टवॉच फ्री
SMS को लेकर TRAI ने उठाया बड़ा कदम
TRAI ने सभी कंपनियों को कहा है कि वो अपने लिंक को व्हाइटलिस्ट में डाल दें, ताकि उनके SMS भेजने में कोई दिक्कत न आए. इससे लोगों को SMS पर ज्यादा भरोसा होगा. Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी; रोज 3GB तक डेटा और 22 से ज्यादा OTT ऐप फ्री
Read Also:
- BSNL का धाकड़ Plan, 60 दिन तक रोज 1GB डेटा, जानिए कीमत
- फ्लिपकार्ट पर 32MP सेल्फी कैमरा वाला Motorola धांसू फोन हुआ सस्ता
- Samsung स्मार्टफोन पर 15 हजार रुपये का बम्पर डिस्काउंट; साथ में 4999 की स्मार्टवॉच फ्री