Sunday, April 28, 2024
HomeNewsटीम को तगड़ा झटका! "पानी समझकर एसिड पी गए मयंक अग्रवाल", हालत...

टीम को तगड़ा झटका! “पानी समझकर एसिड पी गए मयंक अग्रवाल”, हालत इतनी खराब……

Mayank Agarwal Latest Update, drink acid : “पानी समझकर एसिड पी गए मयंक अग्रवाल”, आपको बता दें, कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल जब रणजी ट्रॉफी मैच खेलकर अगरतला से लौट रहे थे, तभी फ्लाइट में चढ़ते ही उनकी तबीयत बिगड़ गई. उनके मुंह और गले में तकलीफ होने लगी. अब अपडेट मिला है कि उन्होंने पानी समझकर कुछ एसिड जैसा पदार्थ पी लिया था.

Mayank Agarwal Health Update: भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के साथ बड़ी घटना हुई. उन्हें अगरतला से लौटते हुए फ्लाइट में चढ़ने के दौरान कई बार उल्टियां हुईं. वह अभी ठीक से बोल भी नहीं पा रहे हैं. उनके चेहरे पर सूजन है. दरअसल, कर्नाटक टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को तबीयत बिगड़ने के बाद अगरतला के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. वह रणजी मैच खेलकर अगरतला से लौट रहे थे लेकिन फ्लाइट में चढ़ते ही वह असहज महसूस करने लगे. बाद में पता चला कि उन्होंने पानी समझकर एसिड जैसा कुछ पदार्थ पी लिया था.

पानी समझ पी गए एसिड!

कर्नाटक के अनुभवी ओपनर और कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) जब सोमवार को रणजी ट्रॉफी मैच खेलकर अगरतला से लौट रहे थे, तभी एयरपोर्ट पर फ्लाइट में चढ़ते ही उनकी तबीयत बिगड़ गई. उनके मुंह और गले में तकलीफ होने लगी. तुरंत उन्हें अगरतला के अस्पताल में भर्ती कराया गया. मयंक को फिलहाल किसी तरह का खतरा नहीं है और उनकी स्थिति बेहतर है. अब जानकारी मिली है कि मयंक ने पानी समझकर एक बोलत से एसिड जैसा कुछ पदार्थ पी लिया था.

फ्लाइट में कई बार की उल्टी

इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘अगरतला से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 5177 को विमान में एक आपातकालीन चिकित्सा स्थिति के कारण अपने मूल स्थान पर लौटना पड़ा। यात्री को उतार दिया गया और आगे की चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल ले जाया गया। विमान ने शाम चार बजकर 20 मिनट पर अपने गंतव्य के लिए फिर से उड़ान भरी.’

अधिकारी ने दिया अपडेट

त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव वासुदेव चक्रवर्ती ने मयंक को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा, ‘मुझे फोन आया कि मयंक अग्रवाल को इमर्जेंसी में भर्ती कराया गया है. मयंक ने एक बोतल से पानी समझकर कुछ पी लिया, जिसके बाद उन्हें सूजन महसूस हुई. ये कुछ एसिड सा था. अस्पताल पहुंचने पर हमने देखा कि उनका चेहरा सूज गया था और वह बोल नहीं पा रहे थे.’

 Read Also:  U19 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-6 के लिए शेड्यूल जारी, यहाँ जाने भारत के मैच की डेट और टाइमिंग

जांच में जुटी पुलिस

खबर के मुताबिक, मयंक को अगरतला से दोपहर 2:30 बजे फ्लाइट पकड़नी थी. वह फ्लाइट बोर्ड भी कर चुके थे, उसी दौरान उन्हें गले में कुछ दिक्कत होने लगी. इसके बाद मयंक को फ्लाइट से उतारा गया और अस्पताल के इमर्जेंसी विभाग में ले जाया गया. वह आईसीयू में भर्ती थे. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. पुलिस भी इस घटना की जांच कर रही है. मयंक ने हाल में त्रिपुरा के खिलाफ अगरतला में मैच खेला, जो 26 जनवरी से शुरू हुआ. इस मैच में मयंक ने 51 और 17 रनों की पारी खेली. उनकी टीम कर्नाटक ने मुकाबला 29 रनों से जीता.

अब खतरे से बाहर

32 साल के मयंक ने भारत के लिए 21 टेस्ट खेले हैं. वह सोमवार को त्रिपुरा के खिलाफ 29 रन से जीत दर्ज करने वाले कर्नाटक टीम की कप्तानी संभाल रहे थे. मयंक अब खतरे से बाहर हैं. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के एक अधिकारी ने बताया कि मयंक किसी भी तरह के खतरे में नहीं हैं. वह फिलहाल अगरतला के एक अस्पताल में निगरानी में है और डॉक्टरों से अपडेट मिलने के बाद हम उन्हें वापस बेंगलुरु ले जाएंगे.’

2020 में खेले आखिरी इंटरनेशनल मैच

मयंक अग्रवाल बीते 4 साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 5 फरवरी 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में वनडे के तौर पर खेला था. मयंक ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 21 टेस्ट और 5 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. मयंक ने टेस्ट में 4 शतकों की मदद से 1488 रन जोड़े जबकि वनडे में केवल 86 रन बनाए हैं.

 Read Also: IND vs ENG 2nd test match : दूसरे टेस्ट मैच से भी विराट कोहली ने बहाना बनाकर छोड़ा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments