FIFA World Cup 2022: कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप (FIFA WC 2022) में अब ज्यादा दिन बाकी नहीं है. 20 नवंबर को रात 9.30 बजे कतर और इक्वाडोर के बीच मुकाबले के साथ फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा. इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 32 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच 20 नवंबर से लेकर 18 दिसंबर तक घमासान चलता रहेगा.
FIFA World Cup 2022 का शेड्यूल
ग्रुप स्टेज के मुकाबले 20 नवंबर से 2 दिसंबर तक खेले जाएंगे. पहले दिन एक और इसके बाद दो से लेकर चार मुकाबले रोजाना होंगे. 3 से 6 दिसंबर के बीच राउंड ऑफ-16 के मुकाबले आयोजित होंगे.
इसके बाद 9 और 10 दिसंबर को क्वार्टर फाइनल, 13 और 14 दिसंबर को सेमीफाइनल, 17 दिसंबर को तीसरे स्थान के लिए मैच और फिर 18 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा.
इन सभी मैचों के लिए 5 अलग-अलग वक्त निर्धारित किए गए हैं. रात 8.30 बजे, रात 9.30, रात 12.30, दोपहर 3.30 और शाम 6.30 बजे मैच शुरू होंगे.
इसे भी पढ़े-
-
Big News! न्यूजीलैंड के खिलाफ Hardik Pandya के कंधों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी, आखिरी पांच मैचों इस तरह मचाया था धमाल, देखें वीडियो
-
Best Gharelu Upay hair fall: सर्दियों में झड़ते बालों से हैं परेशान ?, अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय, मिलेगा कुछ ही दिनों में छुटकारा
-
Big News! IPL 2023: एमएस धोनी को BCCI देगी बड़ी जिम्मेदारी आईपीएल को कहने जा रहे हैं अलविदा! जानिए क्या होगी जिम्मेदारी
कहां-कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
यह सभी मुकाबले कतर के आठ स्टेडियम में खेले जाएंगे. पूरे वर्ल्ड कप के दौरान 64 मैच आयोजित होंगे. अंतिम-4 तक पहुंचने वाली टीमों को 7-7 मैच खेलना नसीब होगा.
कहां देखें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग?
भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022(FIFA World Cup 2022) का प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 के पास है. ऐसे में लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग VOOT Select और जियो Jio TV पर देखी जा सकती है.
FIFA World Cup 2022 का फॉर्मेट
ग्रुप फेज में हर टीम अपने ग्रुप की बाकी तीन टीमों से एक-एक मैच खेलेगी. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें राउंड ऑफ-16 में पहुंचेगी. यहां से नॉकआउट मुकाबले शुरू होंगे. यानी जीतने वाली टीमें आगे बढ़ती जाएंगी और हारने वाली टीम वर्ल्ड कप से बाहर होती जाएंगी.
राउंड ऑफ-16 में आठ मुकाबले होंगे, यहां 16 टीमों में से आठ टीमें मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी. क्वार्टर फाइनल में चार मैच होंगे और जीतने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. सेमीफाइनल के बाद फाइनल मैच खेला जाएगा.
इसे भी पढ़े-
-
Latest News! Rohit Sharma T20 Captaincy: 3 खिलाड़ी जो रोहित शर्मा की जगह टी20 टीम में खा जायेंगे, जानिए कोन है धाकड़ खिलाड़ी
-
Latest News! India Vs New Zealand Full Schedule: कीवी टीम को घर में धूल चटाने के लिए टीम इंडिया तैयार, ये होंगे धाकड़ खिलाड़ी
-
Best Gharelu Upay hair fall: सर्दियों में झड़ते बालों से हैं परेशान ?, अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय, मिलेगा कुछ ही दिनों में छुटकारा