Thursday, April 25, 2024
HomeHealthBig Latest News! हेयर फॉल को रोकने और बालों को मज़बूत बनाने...

Big Latest News! हेयर फॉल को रोकने और बालों को मज़बूत बनाने के लिए अपनाये 6 Tips

बालों का कमज़ोर होना, बालों की ग्रोथ में कमी आना, हार्मोन्स में बदलाव, सही डाइट की कमी या हेयर प्रोडक्ट्स का ज़्यादा इस्तेमाल. इनमें से आपके बालों के झड़ने का कारण कोई भी हो सकता है. हेयर फॉल को रोकने और बालों को मज़बूत बनाने के लिए अपनाये 6 Tips, आइये जानते है 6 टिप्स के बारें में

Read Also: Latest News! Diwali Bumper Offer! सिर्फ 99 रुपये में मिल रहा 32-इंच का Smart TV, Check here full Details

बालों के झड़ने के पीछे कई कारण होते हैं. जैसे बालों का कमज़ोर होना, बालों की ग्रोथ में कमी आना, हार्मोन्स में बदलाव, सही डाइट की कमी या हेयर प्रोडक्ट्स का ज़्यादा इस्तेमाल. इनमें से आपके बालों के झड़ने का कारण कोई भी हो सकता है. अगर ये परेशानी ज़्यादा है तो हेयर स्पेशलिस्ट से कंसल्ट कराएं. वहीं, अगर बालों की झड़ने की परेशानी बाकियों की ही तरह कॉमन है और आप इसे भी रोकना चाहते हैं तो नीचे दिए गए टिप्स को पढ़ें

Read Also: Big News! Police Constable Recruitment 2022: पुलिस कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, Check here full Details

ये है 6 टिप्स जिसके माध्यम से हेयर फॉल कंट्रोल कर सकते है

1. प्याज़ के रस में सल्फर की मात्रा होती है. ये टिशू में मौजूद कोलेजन के उत्पादन को बढ़ावा देते हुए बालों के विकास में मदद करता है. इसीलिए इसके जूस को 10 से 15 मिनट स्कैल्प पर लगाएं. आधा घंटे बाद माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें.

2. बालों को एलोवेरा मसाज दें. हफ्ते में एक बार दो चम्मच एलोवेरा जूस लें. आप चाहे तो फ्रेश एलोवेरा के गूदे से भी जूस बना सकते हैं. इससे बालों और स्कैल्प की मसाज करें और आधा घंटे बाद धो लें.

3. बेजान बालों में जान डालने के लिए मेथी दाने का पेस्ट लगाएं. इसके लिए रात में दो चम्मच मेथी दाना भिगोएं. सुबह इसे मिक्सी में पिस लें, पेस्ट को गाढ़ा रखें. अब इसे बालों पर लगाएं. एक घंटे बाद बालों को धो लें.

4. बालों की जैतून के तेल से मसाज करें. तेल मालिश से सिर में रक्त का संचार सही तरीके से होता है और बालों की जड़ों से रूखापन समाप्त होता है. इससे बाल मजबूत होते हैं, जिससे इनका टूटना कम हो जाता है. भृंगराज के तेल की मसाज भी गंजेपन को दूर करती है और बालों को बढ़ाती है.

5. नींबू से भी बालों को झड़ने से रोका जा सकता है. नींबू के रस के इस्तेमाल से रूसी से निजात पाई जा सकती है. इसके लिए नींबू को हलके हाथों से सिर की त्वचा पर रगडें. कई दिनों तक लगातार ऐसा करने से फायदा दिखने लगेगा.

6. बालों की ग्रोथ करने में अंडा बहुत मदद करता है. अगर आपको अंडे की बदबू पसंद नहीं हो तो आप इसे दही के साथ मिलाकर बालों में लगाएं. इसके लिए एक अंडे के सफेद हिस्से को दो चम्मच दही में मिक्स करें और बालों पर लगाएं.

Read Also: Latest news!5 हज़ार से भी सस्ता मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाला Redmi Phone, 6GB RAM के साथ और इन धमाकेदार फीचर्स के साथ, Check here Details

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments