Home News Big Latest News! श्रेयस अय्यर के धांसू शतक ने करा दी T-20...

Big Latest News! श्रेयस अय्यर के धांसू शतक ने करा दी T-20 वर्ल्ड में एंट्री जानकर हैरान हो जाओगे कैसे

0
Big Latest News! श्रेयस अय्यर के धांसू शतक ने करा दी T-20 वर्ल्ड में एंट्री जानकर हैरान हो जाओगे कैसे

Shreyas Iyer Sensational Century: दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टी20 वर्ल्ड कप में रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया है. श्रेयस के लिए यह साल 2022 अभी तक शानदार रहा है. उन्होंने रांची वनडे में मैच विनिंग पारी खेली. श्रेयस अय्यर के धांसू शतक ने करा दी T-20 वर्ल्ड में एंट्री जानकर हैरान हो जाओगे कैसे, आइये जानते है

Read Also: T20 World cup 2022: Big Latest News! रोहित एंड कंपनी की पहली परीक्षा आज, वर्ल्ड कप के लिए इस तरह होगी जाँच

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

Big News! श्रेयस अय्यर-ईशान किशन की तूफानी पारी से, भारत ने दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका के होश उड़ा दिए
Big News! श्रेयस अय्यर-ईशान किशन की तूफानी पारी से, भारत ने दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका के होश उड़ा दिए

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ (India vs South Africa) मैच विनिंग शतकीय पारी खेली. श्रेयस मेहमान साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू सीरीज में उप कप्तान की भूमिका में हैं. उन्होंने रांची में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मैच में 103 गेंदों पर शानदार शतक लगाया. भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने इस दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी की.

Read Also: Big News! श्रेयस अय्यर-ईशान किशन की तूफानी पारी से, भारत ने दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका के होश उड़ा दिए

साउथ अफ्रीका की ओर से रखे गए 279 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम

Big News! श्रेयस अय्यर-ईशान किशन की तूफानी पारी से, भारत ने दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका के होश उड़ा दिए

साउथ अफ्रीका की ओर से रखे गए 279 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पावरप्ले के अंदर अपने दोनों ओपनर के विकेट गंवा दिए. कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जबकि शुभमन गिल (Shubman Gill) को 28 रन के निजी स्कोर पर कगिसो रबाडा ने अपनी ही गेंद पर कैच किया. इसके बाद श्रेयस और इशान किशन (Ishan Kishan) ने शानदार पारी खेली. दोनों ने 161 रन की साझेदारी कर भारत को शुरुआती झटकों से उबारा.

https://twitter.com/NavanitBajpai/status/1579130292870053898?s=20&t=gm548VhfVTHO3CASzYOwfw

इशान किशन ने 93 रन की पारी खेली

बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन ने 84 गेंदों पर 93 रन की पारी खेली. हालांकि वह 7 रन से अपना पहला वनडे शतक चूक गए. इसके बाद अय्यर ने संजू सैमसन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने का काम जारी रखा. दोनों ने 4.1 ओवर पहले ही भारत को धमाकेदार जीत दिला दी.

Read Also: Big Latest News! विराट कोहली बने थे फिनिशर और धोनी बने थे दर्शक, ऑस्ट्रेलिया के छुड़ा दिये थे छक्के, वजह जानकर पसीने छूट जायेंगे

श्रेयस इस मैदान पर शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बने

श्रेयस अपने अपनी नाबाद 113 रन की पारी में 15 चौके लगाए . श्रेयस रांची में शतक जड़ने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 123 जबकि 2014 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 139 रन की पारी खेली थी. श्रेयस इस मैदान पर शतक जड़ने वाले ओवरऑल चौथे बल्लेबाज हैं. इससे पहले श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज और उस्मान ख्वाजा यह काम कर चुके हैं.

श्रेयस ने इस साल वनडे में 1 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं

श्रेयस के लिए वनडे में यह साल 2022 बेहद शानदार रहा है. उन्होंने इस साल अभी तक एक शतक और चार अर्धशतक की मदद से कुल 458 रन जुटाए हैं. सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा.

Read Also: iPhone 13 Pro पर पायें 27 हजार का बम्फर डिस्कॉउंट, iPhone 14 पर भी मिल रहा है शानदार डिस्काउंट, जानिए कैसे पायें बम्फर डिस्काउंट, Check here full Details

Exit mobile version