Home News Big Latest News! विराट कोहली बने थे फिनिशर और धोनी बने थे...

Big Latest News! विराट कोहली बने थे फिनिशर और धोनी बने थे दर्शक, ऑस्ट्रेलिया के छुड़ा दिये थे छक्के, वजह जानकर पसीने छूट जायेंगे

0
Coach became the captain of Team India: टीम इंडिया का ये कप्तान बना अंडर-19 का नया कोच, देखें Video

क्रिकेट के फटाफट फॉर्मेट में बादशाहत हासिल करने की जंग में सभी टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने को तैयार है. ऑस्ट्रेलिया मेजबान है और भारत दूसरे टी20 खिताब की तलाश में पहुंचा है. ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच खेले गए एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले की याद को ताजा करना तो बनता है. आपको बता दें कि विराट कोहली बने थे फिनिशर और धोनी बने थे दर्शक, ऑस्ट्रेलिया के छुड़ा दिये थे छक्के, ये थी वजह जिसे जानकर आपके होश उड़ जायेंगे आइये जानते है क्या थी वजह

Read Also: Big News! T20 World Cup 2022 पर विकेटकीपर ने खोला राज, कहा आखिर क्यों कप्तानी में इतने सफल हैं रोहित शर्मा

आईसीसी टी20 विश्व कप

आईसीसी टी20 विश्व कप जैसे-जैसे पास आ रहा है इसको लेकर रोमांच भी बढ़ता जा रहा है. अब महज 8 दिन का इंतजार और फिर शुरू हो जाएगा टी20 का घमासान. क्रिकेट के फटाफट फॉर्मेट में बादशाहत हासिल करने की जंग में सभी टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने को तैयार है. ऑस्ट्रेलिया मेजबान है और भारत दूसरे टी20 खिताब की तलाश में पहुंचा है. ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच खेले गए एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले की याद को ताजा करना तो बनता है.

भारत ने 2016 में टी20 विश्व कप की मेजबानी की थी और ग्रुप स्टेज में एक ऐसा मुकाबला देखने को मिला था जिसे जितनी बार भी देखा जाए, रोमांच उतना ही बढ़ता है. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ था जो कभी भुलाया नहीं जा सकता. दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी नॉन स्ट्राइक पर दर्शक बनकर मजा ले रहे थे और विराट कोहली विस्फोटक अंदाज में मैच फिनिश कर गए. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एरोन फिंच के 43 और ग्लेन मैक्सवेल के 31 रन की बदौलत 6 विकेट पर 160 रन बनाने में कामयाब रहा था.

Read Also: बेन स्टोक्स के संन्यास पर विराट कोहली ने दिया था ऐसा रिएक्शन कि , बेन स्टोक्स मुस्कराने लगे थे वजह जानकर खुश हो जाओगे आप

मुश्किल होता जा रहा था लक्ष्य

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने अपने 4 विकेट 94 रन पर गंवा दिए. रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे बिग हिटर को वापस भेज ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था. आखिरी 36 गेंद बचे थे और 67 रन बनाने बाकी थे. धोनी ने मैदान पर कदम रखा और आराम से लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ाना शुरू किया. भारत को बड़े ओवर की तलाश थी लेकिन अब तक 12 रन से ज्यादा किसी भी ओवर में टीम हासिल नहीं कर पाई थी. दर्शक स्टेडियम में धोनी…धोनी के नारे लगा रहे थे और मिस्टर कूल नॉन स्ट्राइक पर थे. 15 ओवर हो चुके थे और अब मैच को बदलने का वक्त था वर्ना मुश्किलें बढ़ने वाली थी.

Read Also: Big News! वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स ने सचिन तेंदुलकर- विराट कोहली को बताया खाश वजह जानकर शॉक्ड हो जाओगे

ऑस्ट्रेलिया को दिखा कोहली का विराट रूप

15 ओवर तक भारत ने 102 रन बनाए थे यानी अगले 30 गेंद पर 59 रन की जरूरत थी. आंकड़े और बल्लेबाज को देखते हुए यह कहना आसान था लेकिन हालात और पिच ने अब तक अलग ही कहानी बयां की थी. 16वें ओवर में धोनी से कोहली ने कुछ बातें की और फिर गियर बदला. इस ओवर में सिर्फ 1 चौका लगा लेकिन रन कुल 12 आ गए. अगले ओवर में महज 8 ही रन आए. अब बचे थे 18 गेंद और चाहिए 39 रन अब हर ओवर में बनाने थे 13 रन.

आखिरी 18 गेंद पर बदला खेल

कोहली ने जेम्स फॉक्नर के ओवर की पहली गेंद पर शॉट बॉल देखते ही लगाया बेहतरीन पुल और गेंद दनदनाती हुई बाउंड्री पार पहुंच गई. दूसरी गेंद का भी कुछ ऐसा ही अंजाम हुआ. पहली दो गेंद पर बाउंड्री जमाकर मनोबल तोड़ने के बाद तीसरी गेंद पर कोहली ने आगे बढ़ते हुए खूबसूरत छक्का जमाया. टाइमिंग थोड़ी सी जरूर गडबड़ रही लेकिन नतीजा बिल्कुल वही जो चाहिए था. 19वें ओवर में चार दनदना के चौके के साथ कोहली ने मैच को भारत की तरफ मोड़ दिया. आखिरी ओवर में जीत की औपचारिकता उन्होंने पहली गेंद पर चौका जमाकर पूरा कर दिया.

Read Also: Big News! भारतीय फैंस के लिए आयी बड़ी खुशखबरी, टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया में शामिल हुआ ये घातक खिलाड़ी नाम जानकर होश उड़ जायेंगे

Exit mobile version