Wednesday, April 24, 2024
HomeNewsBig Latest News! NZ vs IRE: इसे कहते हैं W W W…...

Big Latest News! NZ vs IRE: इसे कहते हैं W W W… जबरदस्त Hat-Trick..आयरलैंड के Joshua Little ने मचाई तबाही, न्यूजीलैंड के छुड़ाये छक्के, देखिये वीडियो

NZ vs IRE T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। आपको बता दें इसे कहते हैं W W W… जबरदस्त Hat-Trick..आयरलैंड के Joshua Little ने मचाई तबाही, न्यूजीलैंड के छुड़ाये छक्के

Read Also: Big News! Vivo V27 Series: इस दिन लॉन्च होगी Vivo V27 Series जानिए फीचर्स और कीमत

NZ vs IRE T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर आयरलैंड ने गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 185 रन बनाए। न्यूजीलैंड की पारी में आयरलैंड के गेंदबाज जोश लिटिल ने धूंआधार गेंदबाजी की और टी20 वर्ल्ड कप 2022 की दूसरी हैट्रिक ली।

जोश लिटिल ने तीन गेंदों पर झटके तीन विकेट

A post shared by ICC (@icc)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरूआत दमदार रही। एक समय लग रहा था कि टीम का स्कोर 200 के पार चले जाएगा लेकिन 19वें ओवर में आयरलैंड की तरफ से गेंदबाजी करने आए जोश लिटिल जिन्होंने न्यूजीलैंड के अरमानो पर पानी फेर दिया और लगातार तीन गेंदो पर तीन विकेट ले लिए।

जोश लिटिल ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान केन विलियमसम को कैच आउट किया। वहीं दूसरी गेंद पर जिम्मी निशम को एलबीडब्ल्यू आउट किया और तीसरी गेंद पर सीधे टांग पर गेंद डालकर मिचेल सेंटनर का भी विकेट चटका।

Read Also: Bumper Discount! Apple Best Offer: 20,500 रुपये की बंपर छूट के साथ खरीदें iPhone 14, Check here full Details

फिन एलेन ने दी धमाकेदार शुरूआत

टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरूआत बेहद ही धमाकेदार रही। टीम के ओपनर फिन एलेन ने 18 गेंदों पर ही 32 रन बना दिए। हालांकि वे 6ठे ओवर की पांचवी गेंद पर आउट हो गए। फिन एलेन के आउट होने के बाद कप्तान केन विलियमसन और विकेटकीपर डेविड कॉन्वे ने पारी को संभाला और धीमे धीमे आगे बढ़ाया।

केन विलियमसन ने जड़ा अर्धशतक

लंबे समय से अपने फॉर्म से जूझ रहे केन विलियमसन आज खतरनाक मूड में दिखे। उन्होंने ना सिर्फ पारी को एक तरफ से संभाले रखा बल्कि तेज गति से भी रन बनाए। विलियमसन ने मात्र 35 गेंदों पर 61 रन बनाए और इस पारी में 5 चौके और 3 छक्के भी जड़े। वहीं आयरलैंड की तरफ से जोशुआ लिटिल ने पहली हैट्रिक ली।

Read Also: Big News! SL vs ENG: हेल्स और बटलर ने श्रीलंका की उड़ाई धज्जियाँ, आसमान चीरते चौके-छक्के माचाई तबाही, देखें वीडियो

 

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments