IND vs SA T20I: मैच के बाद कप्तान रोहित और कार्तिक दोनों एक-दूसरे के साथ हँसते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इसका एक वीडियो BCCI ने शेयर किया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. BCCI ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “सीरीज जीतने के बाद हंसी का ठिकाना नहीं होता!” BCCI का ये वीडियो सोशलमीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जानिए आखिर क्या है वजह
Read Also: Dengue: Big News! मानसून में बढ़ जाता है डेंगू का खतरा, अपनाइये ये टिप्स मच्छर हो जायेंगे छू मंतर
साउथ अफ्रीका ने मंगलवार को तीसरे और अंतिम T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला
साउथ अफ्रीका ने मंगलवार को तीसरे और अंतिम T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत को 49 रन से हरा दिया, लेकिन सीरीज 1-2 से गंवा दी. वहीं, भारत लगातार ने दूसरी T20 सीरीज पर कब्जा किया है, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को 1-2 से हराया था. पहला मैच हारने के बाद आखिरी दोनों मैच जीतकर सीरीज जीती थी. हालांकि टीम इंडिया पहली बार साउथ अफ्रीका को क्लीन स्वीप करने का बड़ा मौका गवां बैठी. मंगलवार को इंदौर में भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अफ्रीका ने 3 विकेट पर 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में टीम इंडिया 178 रन पर ऑलआउट हो गई.
Read Also: MOTOROLA edge 30 दे रहा है इतना बड़ा डिस्काउंट,जानकर आपके होश उड़ जायेंगे, check here full details
BCCI ने एक वीडियो शेयर किया
कड़े मैच के बाद BCCI ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिनेश कार्तिक और कप्तान रोहित शर्मा एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक कर रहे हैं और हल्के फुल्के क्षणों का आनंद ले रहे हैं. असल में, डीके को आज बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा गया और उन्होंने इसका फायदा उठाते हुए विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की, लेकिन वह अपने और टीम को स्कोर और बड़ा बनाते, इसके पहले ही वह आउट हो गए. आउट होने के पहले उन्होंने केशव महाराज को एक छक्का और एक चौका जड़ चुके थे. जब वह आउट हुए तो सबसे ज्यादा निराश कप्तान रोहित हुए.
अवार्ड सेरेमनी के बाद कप्तान रोहित और कार्तिक दोनों एक-दूसरे के साथ मस्ती कर रहे हैं. अब फैंस इस वीडियो खूब पसंद कर रहे हैं और शेयर और कमेंट कर रहे हैं. BCCI ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “सीरीज जीतने के बाद हंसी का ठिकाना नहीं होता!”
A dash of laughter does not hurt after the series win! ☺️#TeamIndia captain @ImRo45 & @DineshKarthik share a lighter moment. 👍#INDvSA pic.twitter.com/8WcTjcpOSF
— BCCI (@BCCI) October 4, 2022
पंत-कार्तिक अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे: द्रविड़
टीम के नए आक्रामक बल्लेबाजी दृष्टिकोण के बारे में बात करते हुए, द्रविड़ ने कहा, ‘‘हमने पिछले टी20 विश्व कप के बाद फैसला किया, रोहित के साथ बैठकर सकारात्मक होने का एक सचेत प्रयास किया.’’ उन्होंने कहा ‘‘हमारे पास सकारात्मक होकर खेलने के लिए बल्लेबाजी है. हमें अपनी टीम को बल्लेबाजी की गहराई के साथ तैयार करना था और जिस तरह से हमने एकजुट हुए हैं उससे खुश हैं.’’
मंगलवार के मैच से पहले ही श्रृंखला जीतने के बाद भारत ने विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया था. ऋषभ पंत ने पारी की शुरुआत की और दिनेश कार्तिक को क्रीज पर अधिक समय देने के लिए चौथे नंबर पर भेजा गया. द्रविड़ ने कहा, ‘‘आज उन लोगों को मौका देने का समय था जिन्होंने ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की है. ऋषभ, दिनेश जैसे लोगों के लिए यह मुश्किल है. काश दोनों जारी रखते, वे शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘चार-पांच ओवर और अगर वे खेलते तो यह मुकाबला बहुत करीबी हो सकता था.