Home Health Dengue: Big News! मानसून में बढ़ जाता है डेंगू का खतरा, अपनाइये...

Dengue: Big News! मानसून में बढ़ जाता है डेंगू का खतरा, अपनाइये ये टिप्स मच्छर हो जायेंगे छू मंतर

0
Dengue: मानसून में बढ़ जाता है डेंगू का खतरा, ये टिप्स अपनाये नहीं काटेंगे मच्छर

जमे हुए पानी मे डेंगू के मच्छर का पनपने का खतरा होता है। दो तरह के प्रसार के कारण भी डेंगू का वायरस फैलता है।

Tips To Prevent Dengue Mosquitoes: बारिश का मौसम में डेंगू होने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. लेख में बताए टिप्स को अपनाकर आप डेंगू के खतरे से खुद को बेहतर तरीके से बचा पाएंगे.

Read Also: Apple की Diwali सेल इसी महीने में इस डेट से होगी शुरू, ग्राहकों को मिलगा ये फ्री गिफ्ट्स

Tips To Prevent Dengue Fever: बारिश का मौसम बहुत सुहाना लगता है पर अपने साथ तमाम तरह की बीमारियां भी लाता है. बरसात में डेंगू होने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. डेंगू का बुखार मच्छरा काटने से होता है. ये बुखार इंसान को पूरी तरह से कमजोर बना देता है और कई बार जानलेवा भी साबित होता है. आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने वाले है जिसको जानने के बाद आप डेंगू के खतरे से खुद को बेहतर तरीके से बचा पाएंगे.

Read Also: जसप्रीत बुमराह की गेंद पर ऐसे बोल्ड हुए AUS कप्तान फिंच, फिर बजाने लगे ताली- VIDEO जमकर हो रहा है वायरल

ये करेंगे तो नहीं काटेंगे मच्छर

अगर आप डेंगू से बचना चाहते हैं तो जरूरी है कि सबसे पहले डेंगू वाले मच्छरों से बचें. इसके लिए आप जब भी घर से कहीं भी बाहर निकले तो हाथ और पैर दोनों ढक कर निकलें. अगर आप स्लीवलेस कपड़ा पहन कर जाना चाहते हैं तो आप हाथ पर मच्छर के काटने से बचने के लिए दवा जरूर लगाएं. इसके अलावा सोते समय मच्छरदानी का यूज करें.

खिड़कियां दरवाजे रखें बंद

बरसात के मौसम में डेंगू के फैलने के चांसेस सबसे ज्यादा होते हैं, इसीलिए जरूरी है कि आप इस मौसम में घर के खिड़कियों और दरवाजों को जरूर बंद रखें. ऐसा करने से आप घर में मच्छरों को आने से रोक पाएंगे.

Read Also: iPhone 14 Pro Max जैसा Smartphone सिर्फ 6 हजार रुपये में! 108MP कैमरा, तगड़ी बैटरी और बेहतरीन फीचर्स के साथ

घर में साफ-सफाई रखें

मच्छर गंदगी में सबसे ज्यादा पनपते हैं. बरसात होने के बाद जब पानी जगह-जगह पर इकट्ठा हो जाता है तो ऐसी जगहों पर ही वो अंडा देते हैं. घर में जमे पानी को साफ करते रहें. इसके अलावा कूड़े को कही भी जमा न होने दें वो भी मच्छरों का घर होता है.

डेंगू होने का कारण |

डेंगू पैदा करने के लिए जिम्मेदार वायरस को डेंगू वायरस (डीईएनवी) कहा जाता है। चार डीईएनवी सीरोटाइप हैं, जिसका अर्थ है कि चार बार इससे संक्रमित होना संभव है। डेंगू फ्लेविविरिडे परिवार के एक वायरस के कारण होता है। डेंगू चार संबंधित वायरसों में से किसी एक के कारण होता है: डेंगू वायरस 1, 2, 3 और 4। इस कारण से, एक व्यक्ति अपने जीवनकाल में चार बार डेंगू वायरस से संक्रमित हो सकता है। अगर उसे एक बार डेंगू हो गया है और डेंगू के प्रती इम्मुनिटी विकसित हो भी चुकी है तब भी उसे 3 और बार डेंगू होने की सम्भावना रहेगी।

 Read Also: IND vs AUS: टी20 मैच खेलने के लायक नहीं है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी! बनाया बहुत शर्मनाक रिकॉर्ड

Exit mobile version