T20 world cup 2022: साउथ अफ्रीका की टीम को अब भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के साथ खेलना है. अब अगर भारत और पाकिस्तान के खिलाफ टीम हार जाती है तो बांग्लादेश और नीदरलैड्स पर मिली जीत के बाद भी टीम 5 अंक तक ही पहुंच पाएगी. साउथ अफ्रीका हो सकती है सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर, आइये जानते किस वजह से बाहर हो सकती है साउथ अफ्रीका की टीम
ICC T20 World Cup
आईसीसी टी20 विश्व कप में सोमवार को सुपर 12 के मुकाबले में साउथ अफ्रीका के हाथ जीत आते-आते रह गई. बारिश ने खेल बिगाड़ा और जिम्बाब्वे के साथ उसे अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा. मौसम की मार की वजह से मैच को 20-20 की जगह पर 9-9 ओवर का कर दिया गया था. जिम्बाब्वे ने 5 विकेट पर 79 रन का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने दोबारा बारिश की वजह से 7 ओवर में 64 रन का संशोधित लक्ष्य रखा गया था. 3 ओवर खेल होने के बाद फिर से खेल रोका गया और इसके बाद मैच रद कर दिया गया.
साउथ अफ्रीका की टीम को आईसीसी टूर्नामेंट में चोकर्स का तमगा मिला हुआ है. बड़े मुकाबलों के करीब पहुंचकर कई बार टीम या तो अपने प्रदर्शन या फिर मौसम की वजह से हार जाती है. टी20 विश्व कप की शुरुआत भी कुछ ऐसी ही हुई है और यह एक मैच टीम को भारी पड़ सकता है. जिम्बाब्वे के खिलाफ 64 रन के संशोधित लक्ष्य को हासिल करते हुए क्विंटन डि कॉक की 18 गेंद पर 47 रन की तूफानी पारी के दम पर टीम ने महज 3 ओवर में 51 रन बना लिए थे और वह जीत के करीब थी. मैच बारिश की वजह से रोका गया और जीत से मिलने वाले 2 अंक की जगह टीम को 1 अंक मिला. 1 अंक जिम्बाब्वे के खाते में गया जिसकी हार तय मानी जा रही थी.
साउथ अफ्रीका का काम बिगाड़ सकता है ये 1 अंक
सुपर 12 में साउथ अफ्रीका की टीम को भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स के साथ ग्रुप 2 में रखा गया है. यहां से सिर्फ दो टीमों ही आगे सेमीफाइनल में जगह पक्की करने वाली है. साउथ अफ्रीका की टीम को अब भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के साथ खेलना है. अब अगर भारत और पाकिस्तान के खिलाफ टीम हार जाती है तो बांग्लादेश और नीदरलैड्स पर मिली जीत के बाद भी टीम 5 अंक तक ही पहुंच पाएगी.
भारत का सेमाफाइनल में पहुंचना तय
भारत का सेमाफाइनल में पहुंचना तय माना जा रहा है. पाकिस्तान को हराने के बाद अगर जिम्बाब्वे, बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के खिलाफ टीम जीत दर्ज करती है तो उसके पास 8 अंक होंगे. साउथ अफ्रीका को अब यहां से अपने बचे हुए चारों मुकाबले जीतने होंगे. अगर वह भारत या पाकिस्तान में से किसी एक से हार जाता है तो फिर उसे पाकिस्तान के हार की दुआ करते करनी होगी. क्योंकि पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के 3-3 जीत की सूरत में वह 1 अंक आगे होगा. ये सारे समीकरण तभी फिट बैठेंगे जब बांग्लादेश या नीदरलैंड्स ग्रुप में कोई उलटफेर ना करे. साउथ अफ्रीका अब जितने भी मैच जीते उसे 1 अंक का खामियाजा उठाना ही होगा क्योंकि जिम्बाब्वे के खिलाफ दो अंक का मतलब होता तीन जीत से सेमीफाइनल की रेस में टीम बनी रहती.
Read Also: T20 World Cup 2022: Big news! अबकी बार सब 30 के पार, जानें कितनी दमदार है रोहित सेना, यहाँ देखें