Home News Big News! Air Pollution: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और UP के सीमांत क्षेत्रों...

Big News! Air Pollution: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और UP के सीमांत क्षेत्रों में प्रदूषण बढ़ा, जानिए पर्दूषण से कैसे बचें ?

0
Big News! Air Pollution: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और UP के सीमांत क्षेत्रों में प्रदूषण बढ़ा, जानिए पर्दूषण से कैसे बचें ?

Air Pollution: पंजाब और हरयाणा में पिछले 15 दिनों में पराली जलाने के कई हजार मामले सामने आए हैं लेकिन उनको दंडित करनेवाला कोई आंकड़ा कहीं प्रकट नहीं हो रहा है। सभी पार्टियां एक-दूसरे की टांग खींचने में मुस्तैदी दिखा रही हैं। यदि पराली जलानेवाले दस-बीस दोषियों को भी दंडित किया गया होता तो हजारों किसान उनसे सबक सीखते। हमारे किसान लोग बहुत भले हैं। उनमें अद्भुत परंपराप्रेम होता है।

Read Also: Big Latest News! एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर Maruti Baleno Zeta कराएं फाइनैंस, केवल इतनी होगी EMI और लोन

प्रतिबंधों और सावधानियों की घोषणा

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उ.प्र. के सीमांत क्षेत्रों में प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि इन प्रांतों ने तरह-तरह के प्रतिबंधों और सावधानियों की घोषणा कर दी है। जैसे बच्चों की पाठशालाएं बंद कर दी हैं, पुरानी कारें सड़कों पर नहीं चलेंगी, बाहरी ट्रक दिल्ली में नहीं घुस पाएंगे, सरकारी कर्मचारी ज्यादातर काम घर से ही करेंगे। लोगों से कहा गया है कि वे मुखपट्टी का इस्तेमाल बढ़ाएं, घर के खिड़की-दरवाजे प्रायः बंद ही रखें और बहुत जरुरी होने पर ही बाहर निकलें।

क्या प्रदूषण की समस्या इससे हल हो जाएगी?

ऐसा नहीं है कि खेती सिर्फ भारत में ही होती है और खटारा ट्रक और मोटरें भारत में ही चलती हैं। भारत से ज्यादा ये अमेरिका, यूरोप और चीन में चलती हैं। वहां हमसे ज्यादा प्रदूषण हो सकता है लेकिन वहाँ क्यों नहीं होता? क्योंकि वहां की जनता और सरकार दोनों सजग हैं और सावधान हैं। चीन ने पिछले कुछ साल में 40 प्रतिशत प्रदूषण कम किया है और हमारी दिल्ली प्रदूषण के रेकार्ड तोड़ रही है। इसकी गिनती दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में होती है। दिल्ली में दो सरकारें हैं। वे निढाल साबित हो रही हैं।

Read Also: Big Latest News! विराट कोहली का ड्रेसिंग रूम में केक काटते वीडियो वायरल, वीडियो देखकर आप शॉक्ड हो जाओगे

किसानों को प्रदूषण-मुक्ति के लिए प्रेरित करें

सरकारों, समाजसेवियों और धर्मध्वजियों को चाहिए कि वे हमारे किसानों को प्रदूषण-मुक्ति के लिए प्रेरित करें। उनकी प्रेरणा का महत्व सरकारी कानूनों से कहीं ज्यादा उपयोगी सिद्ध होगा।

Read Also: Good News! Oneplus 5G Smartphones: दिवाली के बाद गिर गए वनप्लस के दाम, सिर्फ 15 हजार रूपए खरीदें , जानें डिटेल्स

Exit mobile version