...
Monday, March 20, 2023
HomeNewsBig News! बीसीसीआई ने कर दिया साफ़ आईपीएल(IPL) ऑक्शन को फरवरी में...

Big News! बीसीसीआई ने कर दिया साफ़ आईपीएल(IPL) ऑक्शन को फरवरी में इस डेट को कर दिया फिक्स, जानकर फैंस हुए खुश

Player Auction Date : “हो गया फिक्स” इस डेट से शुरू होगा महिला IPL ऑक्शन आपको बता दें वूमन प्रेमियर लीग यानी महिलाओं के आईपीएल के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 13 फरवरी को होगा।

इनसाइड स्पोर्ट्स के अनुसार, इस बात की पुष्टि बीसीसीआई के एक अधिकारी ने की है।महिला प्रीमियर लीग नीलामी (WPL 2023) मुंबई में होगी, जिसमें महिला खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश देखे को मिलेगी। नीलामी का आयोजन मुंबई के एक आलीशान होटल में किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – BBL 2023 Chris Green : क्रिस ग्रीन ने स्पाइडर मैन बनकर लपक लिया कैच, फैंस ने जमकर लूटा मजा देखें वीडियो

पहले 6 फरवरी को होनी थी महिला प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों की नीलामी

इससे पहले बीसीसीआई ने विमेंस आईपीएल ऑक्शन के लिए 6 फरवरी चुनी थी, लेकिन कुछ कारणों के चलते इसे आगे बढ़ाना पड़ा। BCCI ने महिला आईपीएल की पांचों फ्रेंचाइजी को ऑक्शन के लिए तैयार होने के लिए 1 महीने का वक्त दिया था।

टीमों को खरीदने में कुल 4669.99 करोड़ रुपये का बजट

जानकारी के अनुसार, महिला टीमों को खरीदने में कुल 4669.99 करोड़ रुपये का बजट आया है। यह महिला क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी डील है। इस नीलामी में 5 फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी। हालांकि अभी इन्हें आधिकारिक रूप से सूचित नहीं किया गया है।

4 मार्च से शुरू हो सकता है बीपीएल

बताया जा रहा है कि वूमन प्रीमियर लीग की शुरुआत 4 मार्च से होगी, जो 24 मार्च तक चलेगा। WPL के पहले सीजन में 22 मैच खेले जा सकते हैं। ये मैच ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा सकता है।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: आईपीएल में इन खतरनाक ऑलराउंडर के साथ तहलका मचाएंगे केएल राहुल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments