Home News Big News! क्रिस लिन ने बीग बैश लीग में जड़ दिया...

Big News! क्रिस लिन ने बीग बैश लीग में जड़ दिया 6,4,4,4,4,6,6…… राशिद खान की टीम को बुरी तरह रौंदा, जबड़े से छीनी जीत

0
Big News! क्रिस लिन ने बीग बैश लीग में जड़ दिया 6,4,4,4,4,6,6…… राशिद खान की टीम को बुरी तरह रौंदा, जबड़े से छीनी जीत

क्रिस लिन(Chris Lynn) ने बीग बैश लीग(big bash league) में जड़ दिया 6,4,4,4,4,6,6…… राशिद खान की टीम को बुरी तरह रौंदा, आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया(Australia) में इस वक्त बीग बैश लीग चल रही है. माना जाता है कि आईपीएल(IPL) के बाद अगर कोई लीग सबसे ज्यादा लोकप्रिय है तो वह है बिग बैश. इस लीग में एक से एक रोमांचक मैच होता है. इस लेख में हम बात करेंगे कल हुए मुकाबले के बारे में जिसमे होबार्ट हरिकेंस(Hobart Hurricanes) ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 7 विकेट से हरा दिया है.

एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाये थे 177 रन दिया था 178 रनो का लक्ष्य

इस बार बिग बैश के मैच नम्बर 26 में एडिलेड स्ट्राइकर्स के सामने होबार्ट हरिकेंस थी. इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई एडिलेड स्ट्राइकर्स की शुरुआत अच्छी नही रही और सलामी बल्लेबाज हेनरी हंट सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए क्रिस लिन ने कमाल की पारी खेली.

क्रिस लिन ने 58 गेंदो में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 87 रनों की शानदार पारी खेली. अंतिम ओवर में काॅलिन डी ग्रैंडहोम ने 18 गेंदो में 30 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर होबार्ट हरिकेंस के सामने 178 रन का लक्ष्य रखा. क्रिस लिन के कारण मैच में रोमांच पैदा हो गया है.

इसे भी पढ़े – Latest News! जयदेव उनादकट ने मचाया कहर लगायी हैट्रिक झटके 8 विकेट, दिल्ली को चटायी धूल सिर्फ 133 रन पर ढेर हुई दिल्ली

होबार्ट हरिकेंस ने आसानी 7 विकेट से जीत दर्ज की

178 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी होबार्ट हरिकेंस की शुरुआत कमाल की रही. सलामी बल्लेबाज कालेब ज्वेल ने 28 गेंदो में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 54 रनों की शानदार पारी खेली. इनके साथी बल्लेबाज मैकडरमोट ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. इन्होंने 33 गेंदो में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली. हालांकि मैथ्यू वेड इस मैच में कुछ ख़ास नही कर सके और सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

इसके बाद टीम डेविड ने 13 गेंदो में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 27 रनों की शानदार पारी खेली और अपने टीम को इस मैच में 27 रन से विजय दिलाई. अफगानिस्तान के जादुई स्पिनर राशिद खान ने एक विकेट लेकर जरूर मैच में कुछ वक्त के लिए जरूर अपने टीम की वापसी कराई थी. लेकिन इसके बाद बल्लेबाज राशिद खान पर टूट पड़े और राशिद खान की टीम को हरा दिया.  इस तरह से राशिद खान के जबड़े से जीत छीन ली

इसे भी पढ़े – IPL 2023 Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस को लगा तगड़ा झटका, ‘कैमरून ग्रीन 13 अप्रैल तक नहीं कर सकते गेंदबाजी

Exit mobile version