Home News Latest News! जयदेव उनादकट ने मचाया कहर लगायी हैट्रिक झटके 8...

Latest News! जयदेव उनादकट ने मचाया कहर लगायी हैट्रिक झटके 8 विकेट, दिल्ली को चटायी धूल सिर्फ 133 रन पर ढेर हुई दिल्ली

0
Latest News! जयदेव उनादकट ने मचाया कहर लगायी हैट्रिक झटके 8 विकेट, दिल्ली को चटायी धूल सिर्फ 133 रन पर ढेर हुई दिल्ली

जयदेव उनादकट: जयदेव उनादकट ने मचाया कहर लगायी हैट्रिक झटके 8 विकेट, दिल्ली को चटायी धूल सिर्फ 133 रन पर ढेर हुई दिल्ली आपको बता दें कि भारत के घरेलू क्रिकेट में इस वक्त रणजी ट्राॅफी चल रही है. इस बार के रणजी ट्राॅफी में रोज नए रिकॉर्ड बन रहे है. दिल्ली बनाम सौराष्ट्र के मैच में जयदेव उनादकट ने घातक गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक मार डाली. ताजा स्कोर लिख जाने तक दिल्ली का स्कोर 108 रन पर 8 विकेट था. ऋतिक शौकीन 57 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

जयदेव उनादकट ने लगायी धमाकेदार हैट्रिक

सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ध्रुव शौरी को क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने वैभव रावल को कैच आउट कराया. इसके बाद उनादकट ने शानदार फाॅर्म में चल रहे दिल्ली के कप्तान यश ढुल का शिकार करते हुए हैट्रिक पूरी की.

Read Also: IPL 2023 Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस को लगा तगड़ा झटका, ‘कैमरून ग्रीन 13 अप्रैल तक नहीं कर सकते गेंदबाजी

उन्होंने यश ढुल को एलबीडब्ल्यू आउट करके पवेलियन भेजा. जयदेव ने तीनों विकेट पारी के पहले ही ओवर में चटकाए, ये तीनों बैटर जीरो पर आउट हुए. जयदेव उनादकट के इस प्रदर्शन से यह तय हो गया है कि उनका सलेक्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करना बहुत ही जरूरी है.

बांग्लादेश के खिलाफ की थी वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जयदेव उनादकट को मौका मिला था. उन्होंने इस टेस्ट में 3 सफलताएं प्राप्त की थी. आप से बता दे जयदेव उनादकट ने भारतीय टीम में 12 साल बाद वापसी की है. उनादकट के टीम से बाहर रहते हुए टीम इंडिया ने 118 टेस्ट खेले, जो भारत के लिए किसी खिलाड़ी का दो टेस्ट मैचों के बीच सबसे लंबा अंतराल है.

सौराष्ट्र का प्लेइंग इलेवन

जय गोहिल, हार्विक देसाई (wk), चिराग जानी, शेल्डन जैक्सन, अर्पित वासवदा, समर्थ व्यास, प्रेरक मांकड़, पार्थ भुत, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, युवराज सिंह डोडिया, जयदेव उनादकट (c)

दिल्ली टीम की प्लेइंग 11

ध्रुव शौरी, यश ढुल (कप्तान), जोंटी सिद्धू, आयुष बडोनी, वैभव रावल, लक्ष्य थरेजा (विकेटकीपर), ललित यादव, शिवांक वशिष्ठ, प्रांशु विजयरान, ऋतिक शौकीन, कुलदीप यादव

Read Also: IND vs SL T20I : Big News! श्रीलंका के ये शेर पड़ेंगे टीम इंडिया पर भारी, आकड़ें देख भारतीय फैंस के उड़े होश

Exit mobile version