Sunday, May 5, 2024
HomeNewsBig News! खूंखार खिलाड़ी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की चमकी किस्मत तो केएल...

Big News! खूंखार खिलाड़ी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की चमकी किस्मत तो केएल राहुल को लगा तगड़ा झटका

Allrounder Ravindra Jadeja: खूंखार खिलाड़ी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की चमकी किस्मत तो केएल राहुल को लगा तगड़ा झटका आपको बता दें कि, बीसीसीआई ने 2022-23 सत्र के लिए भारतीय खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का प्रमोशन हुआ है और उन्हें ग्रेड A+ में शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है.

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने 2022-23 सीजन के लिए टीम इंडिया के प्लेयर्स की वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का प्रमोशन हुआ है और अब वह ग्रेड A+ में आ गए है. वहीं केएल राहुल को ग्रेड A से ग्रेड B में डिमोट कर दिया गया है. बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल 26 खिलाड़ियों को जगह दी है.

इसे भी पढ़ें – Shikhar Dhawan and Ayesha Mukherjee: शिखर धवन ने दोबारा शादी करने को लेकर किया खुलाशा, फैंस बोले- आयशा मुखर्जी भाभी का क्या होगा

ग्रेड A+ में कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और इंजरी का सामना कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी जगह बरकरार रखी है. अब रवींद्र जडेजा के आ जाने से इस ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों की संख्या चार हो गई है. इन चारों खिलाड़ियों को अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 के दौरान 7 करोड़ रुपये हासिल होंगे.

हार्दिक-अक्षर का भी हुआ प्रमोशन

हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल को ग्रेड A में शामिल किया गया है. अक्षर पटेल पहले ग्रेड B और हार्दिक पंड्या ग्रेड C में थे, लेकिन अब उनका प्रमोशन हुआ है. अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ग्रेड B का हिस्सा हैं. शुभमन गिल की भी अबकी बार पदोन्नति हुई हैं.

ग्रेड B में शामिल खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये मिलने जा रहे हैं. उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ग्रेड C का हिस्सा हैं और उन्हें एक करोड़ रुपये मिलेंगे. भरत, ईशान किशन और अर्शदीप सिंह को पहली बार कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह मिली है.

इसे भी पढ़ें – BCCI Action Rahane-Ishant’s career is over: BCCI ने लिया कड़ा एक्शन KL राहुल को ‘वॉर्निंग’ तो रहाणे-ईशांत का करियर किया खत्म

इन खिलाड़ियों की हुई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से छुट्टी

तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे अब कॉनट्रैक्ट लिस्ट का हिस्सा नहीं रहे. रहाणे और ईशांत को पिछले सीजन में ग्रेड B कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, मिडिल ऑर्डर बैटर हनुमा विहारी, ओपनर मयंक अग्रवाल और ऑलराउंडर दीपक चाहर की भी छुट्टी हो गई है. देखा जाए तो अबकी बार ग्रेड A+ में चार, A में पांच, ग्रेड B में छह और ग्रेड C में सबसे ज्यादा 11 खिलाड़ियों को जगह मिली है.

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स (अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 तक):

  • ग्रेड A+ (7 करोड़ रुपये सालाना): विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा.
  • ग्रेड A (5 करोड़ रुपये सालाना): हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल.
  • ग्रेड B (3 करोड़ रुपये सालाना): चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल.
  • ग्रेड C (1 करोड़ रुपये सालाना): उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत.

इसे भी पढ़ें – BCCI Action Rahane-Ishant’s career is over: BCCI ने लिया कड़ा एक्शन KL राहुल को ‘वॉर्निंग’ तो रहाणे-ईशांत का करियर किया खत्म

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments