टी20 विश्व कप: घरेलू क्रिकेट में भले ही उनके कप्तानी की तूती बोलती हो लेकिन विश्व कप में रोहित पहली बार कप्तानी करने उतरेंगे. भारत के लिए अब तक सभी टी20 विश्व कप खेलने वाले इस धुरंधर का कप्तानी रिकॉर्ड अब तक शानदार रहा है. पहली बार टी20 विश्व कप में कप्तानी करने उतरेंगे रोहित शर्मा, रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड, पाकिस्तान के होश उड़ा देगा आइये जानते है क्या है रोहित शर्मा के रिकॉर्ड के बारे में
भारतीय क्रिकेट टीम 15 साल बाद फिर से टी20 विश्व कप चैंपियन बनने का सपना लेकर ऑस्ट्रेलिया पहुंची है. टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. घरेलू क्रिकेट में भले ही उनके कप्तानी की तूती बोलती हो लेकिन विश्व कप में रोहित पहली बार कप्तानी करने उतरेंगे. भारत के लिए अब तक सभी टी20 विश्व कप खेलने वाले इस धुरंधर का कप्तानी रिकॉर्ड अब तक शानदार रहा है. यह खिताब उनको करियर को एक नया आयाम दे सकता है.
भारत के लिए 2007 में बतौर खिलाड़ी टी20 विश्व कप
भारत के लिए 2007 में बतौर खिलाड़ी टी20 विश्व कप का खिताब जीत चुके रोहित अब बतौर कप्तान वही कमाल दोहराना चाहते हैं. पिछली बार पाकिस्तान के खिलाफ जब टीम इंडिया को हार मिली तो वह खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे थे. कप्तानी विराट कोहली के हाथों में थी. इस बार कोहली बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं और कप्तानी रोहित संभालेंगे. यह जोड़ी इस टूर्नामेंट में खेल रही बाकी टीम के खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा अनुभव रखते हैं और 15 साल के इंतजार को खत्म कर सकते हैं.
Read Also: T20 World Cup 2022: Big news! अबकी बार सब 30 के पार, जानें कितनी दमदार है रोहित सेना, यहाँ देखें
रोहित का कप्तानी रिकॉर्ड शानदार
अब तक रोहित शर्मा ने भारत के लिए बतौर कप्तान 45 टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी की है. इसमें उनके जीत का प्रतिशत 77.77 का है. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम को 35 मुकाबले में जीत मिली है. जबकि 10 मैच ऐसे रहे हैं जहां टीम को हार मिली. टी20 रोहित को काफी रास आता है और इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने 5 बार मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाकर इसे जताया भी है. विराट कोहली के 30 टी20 इंटरनेशनल जीत के रिकॉर्ड को वह पीछे छोड़ चुके हैं और अब महेंद्र सिंह धोनी के बतौर कप्तान 42 जीत पर नजर है.
बाबर की कप्तानी का रिकॉर्ड
पाकिस्तान के लिए बाबर ने 59 मुकाबलों में टी20 इंटरनेशनल मैच में कप्तानी की है. इसमें से 36 में उनकी टीम को जीत मिली है जबकि 18 में हार का सामना करना पड़ा है. बाबर पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाले कप्तान हैं. जीत का प्रतिशत 66.66 का है जो वैसे तो रोहित से कम दिखता है लेकिन बाबर ने ज्यादा मुकाबलों में कप्तानी की है.