Home News Big News! Google Pixel 7 & 7 Pro: 50MP कैमरा के साथ...

Big News! Google Pixel 7 & 7 Pro: 50MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, कीमत, स्पेसिफिकेशन, और फीचर्स जानकर होश उड़ जायेंगे

0
Big News! Google Pixel 7 & 7 Pro: 50MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, कीमत, स्पेसिफिकेशन, और फीचर्स जानकर होश उड़ जायेंगे

Google Pixel 7 & 7 Pro: कंपनी अपने मेड बाय गूगल इवेंट में गूगल पिक्सल 7 सीरीज, स्मार्टवॉच से लेकर कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करने जा रही है. आज हम आपको बताएँगे इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी जानकारी Google Pixel 7 & 7 Pro 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हो गया है, आपको बता दें इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन, और फीचर्स जानकर आपके होश उड़ जायेंगे

Read Also: संजू सैमसन या ऋषभ पंत में बेस्ट प्लेयर कौन? सोशल मीडिया पर फैंस इस खिलाड़ी को बता रहें है बेस्ट प्लेयर

Google Pixel 7 & 7 Pro: गूगल पिक्सल 7 सीरीज़ को कंपनी ने आज Made by Google इवेंट में लॉन्च कर दिया है. गूगल ने यूजर्स के लिए प्री-ऑर्डर की सुविधा को उपलब्ध करा दिया है. बता दें कि इस सीरीज से 2 स्मार्टफोन Google Pixel 7 और Google Pixel 7 Pro के अलावा कंपनी स्मार्टवॉच Google Pixel Watch व कुछ उत्पाद पेश कर रही है. इन डिवाइस को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर GoogleStore.com से खरीदा जा सकता है.

Pixel 7 सीरिज को सिक्योरिटी के लिए Titan M2 चिपसेट

Pixel 7 सीरिज को सिक्योरिटी के लिए Titan M2 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है. इसे 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी मिला है. Pixel 7 सीरीज इस साल के अंत में Google One द्वारा VPN के साथ आएगा. ये साफ नहीं है कि ये फीचर भारत में यूजर्स के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे या नहीं. बता दें कि इवेंट में पिक्सल वॉच को भी शोकेस किया जा रहा है. यह पिक्सेल वॉच ब्लैक, सिल्वर और गोल्ड कलर में उपलब्ध है.

Read Also: Nokia इस दिन लॉन्च करने वाला है 12 हजार रुपये में व झक्कास Smartphone, 3 दिन तक चलेगी बैटरी, और पाइये ये कमाल फीचर्स

Pixel 7 Pro के फीचर्स

Pixel 7 Pro में 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ ट्रिपल कैमरा मिलता है. Pixel 7 Pro में अपग्रेडेड टेलीफोटो कैमरा है. Pixel 7 और Pixel 7 Pro का फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर के साथ मिलेगा. इन दोनों फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है. कंपनी का दावा है कि पिक्सल 7 पर मशीन लर्निंग 60 फीसदी तेज चलती है. अगर बैटरी की बात करें तो कंपनी ने अभी इसके बारे में नहीं बताया है.

Read Also: OPPO ने लॉन्च कर दिया चकाचक डिजाइन वाला 5G Smartphone, मिनटों में होगा फुल चार्ज; बेहतरीन फीचर्स और बहुत ही कम कीमत में

ऑटोमेटिक सजेस्ट करेगा इमोजी

Pixel 7 पर वॉयस असिस्टेंट दिया जा रहा है. जब आप टाइप करेंगे तो यह अपने आप इमोजी सजेस्ट करेगा. Pixel 7 की सबसे खास बात यह है कि यह ऑडियो मैसेज को उसी टाइम ट्रांसक्रिप्ट कर देगा. इसके अलावा Pixel 7 के रिकॉर्डर ऐप में स्पीकर भी मिलेंगे.

जानिए कितनी है इस धांसू फोन की कीमत

Pixel 7 की कीमत $599 (49,000 के लगभग) से शुरू होती है जबकि Pixel 7 Pro की कीमत $899 (74,000 के करीब) से होती है.

Read Also: Vivo V25 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 44W फास्ट चार्जिंग के साथ, ये रही फीचर्स और कीमत, Check here full details

Exit mobile version