Wednesday, April 24, 2024
HomeNewsBig News! IND Vs BAN: रोहित शर्मा ने तोड़ा मोहम्मद अजहरुद्दीन का...

Big News! IND Vs BAN: रोहित शर्मा ने तोड़ा मोहम्मद अजहरुद्दीन का बड़ा रिकॉर्ड

करीब 5 महीने बाद भारत के लिए अपना पहला वनडे मैच खेल रहे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 50 ओवरों के क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. रोहित बांग्लादेश दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज से वनडे में वापसी कर रहे हैं.

ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium, Dhaka) में हो रहे पहले वनडे मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है. रोहित ने मुकाबले में 31 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और एक छक्का लगाया. अपनी छोटी पारी के बावजूद रोहित ने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) का बड़ा रिकॉर्ड दिया है. रोहित अब वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

हिटमैन रोहित को वनडे क्रिकेट में मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए केवल तीन रनों की दरकार थी. अपनी पारी में तीन रन बनाते ही वह वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने दूसरी ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की.

35 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित के अब भारत के लिए 9,403 रन हो गए हैं. वहीं, रिकॉर्ड तीन वनडे वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करने वाले अजहर ने 334 मैचों में कुल 9378 रन बनाए और रोहित ने अब अपने 234वें वनडे में उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

सचिन तेंदुलकर 463 मैचों में 18426 रनों के साथ वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इसके बाद विराट कोहली हैं, जिन्होंन 262 मैचों में 12344 रन बनाए हैं.पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (308 वनडे मैचों में 11221 रन), राहुल द्रविड़ (340 मैचों में 10768 रन) और एमएस धोनी (347 मैचों में 10599 रन ) शीर्ष पांच स्थानों पर काबिज हैं.

रोहित ने 23 जून 2007 को आयरलैंड के खिलाफ भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था और 2015 और 2019 वनडे वर्ल्ड कप में टीम का प्रतिनिधित्व किया. रोहित पिछले साल भारतीय वनडे टीम के कप्तान बने थे.

उनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने 2014 में ईडन गार्डन में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे. रोहित ने वनडे में तीन दोहरे शतक बनाए हैं, जिनमें से दो 2014 और 2017 में श्रीलंका के खिलाफ आए थे.

 

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments