Home News Big News! IND vs PAK : टेस्ट शुरू होने से पहले ही...

Big News! IND vs PAK : टेस्ट शुरू होने से पहले ही इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दी टीम इंडिया को चेतावनी कहा…

0
Big News! IND vs PAK : टेस्ट शुरू होने से पहले ही इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दी टीम इंडिया को चेतावनी कहा...

IND vs PAK : टेस्ट से पहले इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दी टीम इंडिया को चेतावनी आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले एक बड़ा बयान दिया है।

IND vs AUS: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बड़ी जीत हासिल करने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भिड़ना है। चार मैचों की ये टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने में इकलौता तरीका है।

इसे भी पढ़ें – Team India New captain: आकाश चोपड़ा ने कर दिया साफ रोहित शर्मा के बाद ये धाकड़ खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान

इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंच चुकी है।

लेकिन उनके स्टार ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा समय पर वीजा ना मिल पाने के चलते बाकी खिलाड़ियों के साथ भारत नहीं आ पाए थे। हालांकि इस खिलाड़ी ने भी अब भारत के लिए एक दिन बाद उड़ान भर ली है। वहीं ख्वाजा ने टीम इंडिया को हिंदी में चेतावनी दी है।

ख्वाजा की टीम इंडिया को चेतावनी

उस्मान ख्वाजा का बुधवार को देर से वीजा जारी हुआ जिससे वह अपने साथियों के साथ भारत रवाना नहीं हो पाए। लेकिन मेलबर्न में बुधवार देर रात क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के एक प्रतिनिधि को ख्वाजा का पासपोर्ट और वीजा सौंप दिया गया और ये खिलाड़ी भारत आने के लिए अपने देस से निकल चुका है। ख्वाजा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए टीम इंडिया को चेतावनी भी दी है। ख्वाजा ने हिंदी में कहा, ”इंडिया, मैं आ रहा हूं।’

समय से नहीं मिल पाया

ऑस्ट्रेलिया की टीम ख्वाजा के बिना ही भारत के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज के लिए दो अलग-अलग दल में मंगलवार और बुधवार को रवाना हो गई। ख्वाजा टीम के साथ रवाना नहीं हो सके। उनका पासपोर्ट और वीजा भारतीय उच्चायोग द्वारा नहीं दिया गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक ख्वाजा के अब गुरुवार को मेलबर्न से भारत रवाना होने की उम्मीद है। ख्वाजा ने उस वक्त भी सोशल मीडिया पर एक मीम पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘मैं अपने भारतीय वीजा का इंतजार कर रहा हूं।’’

इसे भी पढ़ें – Hardik Pandya 3rd T20I : कप्तान हार्दिक पंड्या का अचानक फूटा गुस्सा, दे दिया बड़ा बयान कहा ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया से बाहर

Exit mobile version