Home News IND vs NZ 3rd T20I : “प्लेयर ऑफ द सीरीज” चुने...

IND vs NZ 3rd T20I : “प्लेयर ऑफ द सीरीज” चुने जाने से नाखुश नजर आये हार्दिक पांडया, इस धाकड़ खिलाड़ी को बता दिया “प्लेयर ऑफ द सीरीज” का असली हक़दार

0
IND vs NZ 3rd T20I : "प्लेयर ऑफ द सीरीज" चुने जाने से नाखुश नजर आये हार्दिक पांडया, इस धाकड़ खिलाड़ी को बता दिया "प्लेयर ऑफ द सीरीज" का असली हक़दार

IND vs NZ 3rd T20I : “प्लेयर ऑफ द सीरीज” चुने जाने से नाखुश नजर आये हार्दिक पांडया, आइये जानते है किस धाकड़ खिलाड़ी को बता दिया “प्लेयर ऑफ द सीरीज” का असली हक़दार आपको बता दें न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया है।

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 मुकाबले में 168 रनों की बड़ी हार दी। इस मैच के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम किया। तीसरे मुकाबले की जीत के हीरो शुभमन गिल रहे, जिन्होंने 126 रनों की शानदार पारी खेली।

इसे भी पढ़ें – Hardik Pandya 3rd T20I : कप्तान हार्दिक पंड्या का अचानक फूटा गुस्सा, दे दिया बड़ा बयान कहा ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया से बाहर

गिल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ दे मैच चुना गया। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या को इस सीरीज का प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। लेकिन हार्दिक इस फैसले से उतने खुश नहीं थे।

हार्दिक का बड़ा बयान

हार्दिक ने इस मैच के बाद उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर एक बड़ा बयान दिया। हार्दिक ने कहा, ”मुझे (मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड) जीतने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन यहां कई ऐसे प्रदर्शन थे जो असाधारण थे। यह मैन ऑफ द सीरीज और ट्रॉफी पूरे सपोर्ट स्टाफ को जाता है, मैं उन सभी के लिए खुश हूं। सच कहूं तो मैं हमेशा इस तरह का खेल खेलता हूं। मैं पढ़ने की कोशिश करता हूं कि क्या आवश्यक है, पूर्वकल्पित विचार नहीं हैं।”

बताई टीम की रणनीति

हार्दिक ने आगे कहा, ”अपनी कप्तानी में, मैं इसे सरल रखना चाहता हूं और अपनी हिम्मत को वापस रखना चाहता हूं। मेरा एक सीधा सा नियम है – अगर मैं नीचे जाता हूं, तो मैं अपनी शर्तों पर नीचे जाऊंगा। हमने चुनौतियां लेने की बात की है।

जब हमने आईपीएल फाइनल खेला तो हमें लगा कि दूसरी पारी ज्यादा मजेदार है लेकिन आज इस सतह पर मैं इसे सामान्य मैच बनाना चाहता था क्योंकि यह निर्णायक था। इसलिए हमने पहले बल्लेबाजी की। उम्मीद है कि हम इसी तरह का प्रदर्शन जारी रख सकते हैं।”

विजय रथ पर भारत

टीम इंडिया की यह लगातार आठवीं टी20 सीरीज जीत थी। वहीं पिछली 12 टी20 सीरीज से टीम इंडिया का विजय रथ जारी है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत की यह लगातार चौथी टी20 सीरीज जीत थी। वहीं 2019 के बाद से घर पर भारत की यह 25वीं टी20 सीरीज जीत थी।

हार्दिक के कैप्टेंसी रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 12 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है जिसमें से 8 में वो जीते हैं और सिर्फ दो में उन्हें हार मिली है।

इसे भी पढ़ें – Big News! IND vs PAK : टेस्ट शुरू होने से पहले ही इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दी टीम इंडिया को चेतावनी कहा…

Exit mobile version