Home News Big News! IPL Auction 2023: ये है आईपीएल 2023 का सबसे महगा...

Big News! IPL Auction 2023: ये है आईपीएल 2023 का सबसे महगा खिलाड़ी, तो इस खिलाड़ी पर किसी ने नहीं लगाया दावं

0
IPL Auction 2023: Latest News! मुंबई इंडियंस शामिल हुए पोलार्ड-हार्दिक जैसे धुरन्धर, मुंबई की ट्रॉफी हो जाएगी पक्की

IPL 2023 Player Auction: ये है आईपीएल 2023(IPL 2023) का सबसे महगा खिलाड़ी, तो इस खिलाड़ी पर किसी ने नहीं लगाया दावं, आपको बता दें आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग. दुनिया की सबसे पॉपुलर टी20 लीग. सबसे कामयाब लीग. सबसे ज्यादा पैसे वाली लीग. जिसमें खेलने के लिए दुनियाभर के क्रिकेटर भागे चले आते हैं. इसके 16वें सीजन की तैयारी जोरों पर है. 23 दिसंबर को कोच्चि में आईपीएल का मिनी ऑक्शन होना है. इस ऑक्शन में 206.5 करोड़ रुपए तक खर्च होंगे.

कौन खिलाड़ी सबसे महंगा बिका. किस पर नहीं लगाया किसी ने दांव. जी हां, टी20 वर्ल्ड कप की निराशा और फीफा वर्ल्ड कप का खुमार अब भूल जाइए. अब बात होगी आईपीएल की. आईपीएल ऑक्शन 2023 का मंच सज गया है. आईपीएल ऑक्शन…, जिसमें 991 क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन कराया. इनमें से शॉर्टलिस्ट तो 405 खिलाड़ी किए गए हैं. लेकिन दांव लगेगा सिर्फ 70-80 खिलाड़ियों पर ही. अब इन खिलाड़ियों की किस्मत 10 फ्रेंचाइजी के हाथ में है. आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग. दुनिया की सबसे पॉपुलर टी20 लीग. सबसे कामयाब लीग. सबसे ज्यादा पैसे वाली लीग. जिसमें खेलने के लिए दुनियाभर के क्रिकेटर भागे चले आते हैं. इसके 16वें सीजन की तैयारी जोरों पर है. 23 दिसंबर को कोच्चि में आईपीएल का मिनी ऑक्शन होना है. इस ऑक्शन में 206.5 करोड़ रुपए तक खर्च होंगे.

आईपीएल की इस नीलामी पर दुनियाभर के क्रिकेटरों की निगाहें जमी हैं. फैंस भी यह जानने को बेताब हैं कि उनकी पसंदीदा टीम अगले सीजन में कैसी रहने वाली है. यह वो रोमांच हैं, जिसका हम इंतजार कर रहे हैं. लेकिन यकीन मानिए जिन फ्रेंचाइजी को अपनी टीम बनानी है, उनके मैनेजमेंट को ठीक से नींद भी नहीं आ रही होगी.

वजह, उन्हें सीमित बजट में ही अच्छी टीम बनानी है. जैसे- केकेआर के पास 7 करोड़ रुपए हैं, लेकिन उसकी टीम में सिर्फ 14 खिलाड़ी हैं. अब उसे कम से कम 5-6 खिलाड़ी भी लेने हैं. इनमें से एक ऐसा बल्लेबाज भी चाहिए होगा, जो मैच विनर हो. जो टीम संभाल सके. यह काम केकेआर टीम मैनेजमेंट को बड़ा सिरदर्द देने वाली है. लेकिन यह तो सिर्फ ट्रेलर है. हर टीम के सामने कमोबेश ऐसी ही चुनौती है. इन चुनौतियां पर बात फिर कभी. अभी आईपीएल ऑक्शन 2023 की कुछ प्रमुख बातें जान लीजिए. इस बार 10 टीमों ने कुल 163 खिलाड़ियों को रीटेन किया है. यानी अधिकतम 87 क्रिकेटरों पर बोली लगाई जा सकती है.  Good News! OnePlus 11 लॉन्च होने से पहले लीक हुई Picture, इस डिजाइन ने iPhone 14 के छुड़ाये छक्के, जानिए फीचर्स

दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास 18 या इससे अधिक खिलाड़ी हैं. मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के पास 16-16 खिलाड़ी हैं. तो दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ 12 खिलाड़ी ही रीटेन किया है. अब ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद 42.25 करोड़ रुपए लेकर उतरेगी तो केकआर के पास महज 7 करोड़.

इन टीमों के पर्स या खिलाड़ियों की संख्या में भले ही बड़ा अंतर हो. लेकिन एक बात तय है कि ज्यादातर टीमों को जरूरत तकरीबन एक जैसी है. ज्यादातर टीमों को स्पिनर चाहिए. ज्यादातर टीमों को एक भारतीय बल्लेबाज चाहिए. यानी डिमांड ज्यादा है और सप्लाई कम. इसलिए क्रिकेटप्रेमियों को एक दिलचस्प ऑक्शन के लिए तैयार रहना चाहिए. Good News! OnePlus 11 लॉन्च होने से पहले लीक हुई Picture, इस डिजाइन ने iPhone 14 के छुड़ाये छक्के, जानिए फीचर्स

Exit mobile version