Home News Good News! OnePlus 11 लॉन्च होने से पहले लीक हुई Picture,...

Good News! OnePlus 11 लॉन्च होने से पहले लीक हुई Picture, इस डिजाइन ने iPhone 14 के छुड़ाये छक्के, जानिए फीचर्स

0
Good News! OnePlus 11 लॉन्च होने से पहले लीक हुई तस्वीर ! इस डिजाइन ने iPhone 14 के छुड़ाये छक्के, जानिए फीचर्स

OnePlus 11 लॉन्च होने से पहले लीक हुई तस्वीर ! इस डिजाइन ने iPhone 14 के भी छक्के छुड़ाये दियें है, आपको बता दें , OnePlus बहुत जल्द OnePlus 11 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है. लॉन्च से पहले फोन के पोस्ट को लीक कर दिया गया है, जिसमें फोन का डिजाइन दिखाई दे रहा है…

OnePlus अगले साल यानी 2023 में 7 फरवरी को OnePlus 11 5G को लॉन्च करने वाला है. फोन को अभी से ही टीज करना शुरू कर दिया गया है. कंपनी 7 फरवरी को OnePlus Cloud 11 ईवेंट करेगा, जिसमें कई प्रोडक्ट्स को पेश किया जाएगा. फोन को भारत में भी पेश किया जाएगा. टीजर पोस्ट में OnePlus 11 के डिजाइन को भी दिखाया गया है. आइए जानते हैं OnePlus 11 5G के संभावित फीचर्स…

टिप्सटर Max Jambor ने पोस्टर को ऑनलाइन अपलोड किया है. फोन का जैसा डिजाइन है, वैसा ही कई टिपस्टर्स ने पहले ही लीक किया था. फोन दो वैरिएंट (ब्लैक और ग्रीन) में आएगा. तस्वीर में देखा जा सकता है कि फोन के राइट साइड में अलर्ट स्लाइडर और पावर बटन मिलेगा. वहीं लेफ्ट साइड पर वॉल्यूम रॉकर मिलेगा.

पीछे की तरफ को-डेवलप्ड विथ हैसलब्लैड लेबल भी नजर आ रहा है, जो वनप्लस फ्लैगशिप फोन्स के कैमरे में होता है. पोस्टर लीक हो गया है, लेकिन अभी तक फोन को लेकर पूरी तरह से फीचर्स सामने नहीं आए हैं. आइए जानते हैं OnePlus 11 5G के बारे में अब तक क्या-क्या पता चला है.

OnePlus 11 5G Specifications

OnePlus 11 5G में QHD+ रिजोल्यूशन के साथ 6.7-इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. फोन में 16GB तक रैम और 256GB तक का स्टोरेज मिल सकता है.

OnePlus 11 5G Camera & Battery

OnePlus 11 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का Sony IMX890 कैमरा, 48MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 32MP का लेलीफोटो लेंस मिलेगा. वहीं बैटरी की बात करें तो फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की तगड़ी बैटरी होगी. Good News for WhatsApp user! WhatsApp पर गलती से हुए Delete हुए मैसेज को, चुटकियों में करें Undo,जानिये तरीका

Exit mobile version