NZ vs IRE: न्यूजीलैंड और आयरलैंड (NZ vs IRE) के बीच एडिलेड ओवल में मैच खेला जा रहा है. जहां आयरलैंड ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. जिसके बाद न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ताज खबर लिखे जाने तक 13 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं.
Read Also: Big News! T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में कहर बरपा रहा 23 साल का ये भारतीय गेंदबाज, धाकड़ बल्लेबाजों की उड़ाई धज्जियाँ
न्यूजीलैंड की पारी – 115/2
न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरूआत डीपी कॉनवे और फिन एलन ने की. न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी रही और दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 52 रन पर गिरा. इससे पहले फिन एलने ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए चौकों की बारिश कर दी. उन्होंने 5 चौके और 1 छ्क्का कूटा.
ए़डेयर ने खत्म किया एलन का खेल
फिन एलन ने ने एमआर एडेयर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया. लेकिन गेंद ठीक से टाइम नहीं हुई और सीधा मिडऑफ पर खड़े फील्डर के हाथों गई. जहां एफ हैंड ने बेहतरीन कैच कर फिन एलन की पारी का अंत किया. एलन ने इस मैच में 18 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 38 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.
Read Also: Good News! Oneplus 5G Smartphones: दिवाली के बाद गिर गए वनप्लस के दाम, सिर्फ 15 हजार रूपए खरीदें , जानें डिटेल्स
New Zealand are 75/1 at the halfway stage.
What target will they set for Ireland?#T20WorldCup | #IREvNZ | 📝: https://t.co/OOgzY3sBVC pic.twitter.com/XemXMzkN6q
— ICC (@ICC) November 4, 2022
न्यूजीलैंड को दूसरा झटका डेविड कॉनवे के रूप में लगा. कॉनवे 33 गेंदों में 2 चौकों के साथ 28 रन बनाकर आउट हुए. इस समय न्यूजीलैड के लिए क्रीज पर कप्तान केन विलिमसन 26 और ग्लेन फिलिप्स 17 रन बनाकर डाटे हुए हैं.
Read Also: iPhone 12 Bumper Offer: अमेजन पर मिल रहा आईफोन पर बम्पर ऑफर, जानें कितनी मिल रही छूट, Check here
न्यूजीलैंड और आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड
- डीपी कॉनवे
- एफएच एलन
- केएस विलियमसन
- जीडी फिलिप्स
- डीजे मिशेल
- जेडीएस नीशम
- एमजे सेंटनर
- आईएस सोढ़ी
- टीजी साउथी
- एलएच फर्ग्यूसन
- टीए बोल्ट
आयरलैंड
- ए बलबर्नी
- पीआर स्टर्लिंग
- एलजे टकर
- एचटी टेक्टर
- सी कैंपर
- जीएच डॉकरेल
- जीजे डेलानी
- एमआर अडायर
- एफ हैंड
- बीजे मैकार्थी
- जेबी लिटिल