Friday, April 19, 2024
HomeNewsBig News! NZ vs IRE: न्यूज़ीलैंड के इस खिलाड़ी ने छुड़ाये आयरलैंड...

Big News! NZ vs IRE: न्यूज़ीलैंड के इस खिलाड़ी ने छुड़ाये आयरलैंड के छक्के, देखें वीडियो

NZ vs IRE: न्यूजीलैंड और आयरलैंड (NZ vs IRE) के बीच एडिलेड ओवल में मैच खेला जा रहा है. जहां आयरलैंड ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. जिसके बाद न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ताज खबर लिखे जाने तक 13 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं.

Read Also: Big News! T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में कहर बरपा रहा 23 साल का ये भारतीय गेंदबाज, धाकड़ बल्लेबाजों की उड़ाई धज्जियाँ

न्यूजीलैंड की पारी – 115/2

न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरूआत डीपी कॉनवे और फिन एलन ने की. न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी रही और दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 52 रन पर गिरा. इससे पहले फिन एलने ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए चौकों की बारिश कर दी. उन्होंने 5 चौके और 1 छ्क्का कूटा.

A post shared by ICC (@icc)

ए़डेयर ने खत्म किया एलन का खेल
फिन एलन ने ने एमआर एडेयर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया. लेकिन गेंद ठीक से टाइम नहीं हुई और सीधा मिडऑफ पर खड़े फील्डर के हाथों गई. जहां एफ हैंड ने बेहतरीन कैच कर फिन एलन की पारी का अंत किया. एलन ने इस मैच में 18 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 38 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

Read Also: Good News! Oneplus 5G Smartphones: दिवाली के बाद गिर गए वनप्लस के दाम, सिर्फ 15 हजार रूपए खरीदें , जानें डिटेल्स

A post shared by ICC (@icc)

न्यूजीलैंड को दूसरा झटका डेविड कॉनवे के रूप में लगा. कॉनवे 33 गेंदों में 2 चौकों के साथ 28 रन बनाकर आउट हुए. इस समय न्यूजीलैड के लिए क्रीज पर कप्तान केन विलिमसन 26 और ग्लेन फिलिप्स 17 रन बनाकर डाटे हुए हैं.

Read Also: iPhone 12 Bumper Offer: अमेजन पर मिल रहा आईफोन पर बम्पर ऑफर, जानें कितनी मिल रही छूट, Check here

न्यूजीलैंड और आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड

  1. डीपी कॉनवे
  2. एफएच एलन
  3. केएस विलियमसन
  4. जीडी फिलिप्स
  5. डीजे मिशेल
  6. जेडीएस नीशम
  7. एमजे सेंटनर
  8. आईएस सोढ़ी
  9. टीजी साउथी
  10. एलएच फर्ग्यूसन
  11. टीए बोल्ट

आयरलैंड

  1. ए बलबर्नी
  2. पीआर स्टर्लिंग
  3. एलजे टकर
  4. एचटी टेक्टर
  5. सी कैंपर
  6. जीएच डॉकरेल
  7. जीजे डेलानी
  8. एमआर अडायर
  9. एफ हैंड
  10. बीजे मैकार्थी
  11. जेबी लिटिल

Read Also: Big News! सिर्फ 1,799 रुपये में पूरे साल फ्री Unlimited कॉलिंग के साथ Internet का मजा लें, Airtel के धमाकेदार ऑफर के साथ, Check here full details

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments