Home News Big news! रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ लगायेंगे हैट्रिक, पुणे में अपनी...

Big news! रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ लगायेंगे हैट्रिक, पुणे में अपनी कमजोरी पर किया काम, देखें वीडियो

0
Big news! Rohit Sharma will score a hat-trick against Bangladesh, worked on his weakness in Pune, watch video

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ है। दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मे खेला जाएगा। आगामी मुकाबले के लिए भारतीय खिलाड़ी मैदान में जमकर पसीना बहा रहे हैं।

ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ है। दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मे खेला जाएगा। आगामी मुकाबले के लिए भारतीय खिलाड़ी मैदान में जमकर पसीना बहा रहे हैं। प्रैक्टिस सेशन से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो मे वह बल्लेबाजी छोड़ गेंदबाजी में हाथ आजमाते हुए नजर आ रहे हैं। शर्मा की गेंदबाजी देख लोग उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं।

हैट्रिक ले चुके हैं रोहित:

रोहित शर्मा को फैंस मैच के दौरान केवल बल्लेबाजी करते हुए ही देखते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्होंने कभी गेंदबाजी नहीं की है। शुरुआती दौर में वह ब्लू टीम के लिए बतौर ऑलराउंडर शिरकत करते थे। आईपीएल में रोहित शर्मा हैट्रिक भी ले चुके हैं। शर्मा को यह खास उपलब्धि साल 2009 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ प्राप्त हुई थी। इस दौरान वह डेक्कन चार्जर्स के लिए शिरकत कर रहे थे।

इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित का गेंदबाजी प्रदर्शन:

रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए खबर लिखे जाने तक 454 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको 63 पारियों में 11 सफलता हाथ लगी है। रोहित के नाम टेस्ट क्रिकेट की 16 पारियों में 112.0 की औसत से दो, वनडे की 38 पारियों मे 64.38 की औसत से आठ और टी20 इंटरनेशनल की नौ पारियों में 113.0 की औसत से आठ विकेट प्राप्त हुए हैं।

रोहित को आईपीएल में मिली है सर्वाधिक सफलता:

रोहित शर्मा को गेंदबाजी के दौरान सर्वाधिक सफलता आईपीएल में प्राप्त हुई है। उन्होंने यहां 243 मैच खेलते हुए 32 पारियों में 30.2 कीऔसत से 15 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन छह रन खर्च कर चार विकेट है।

 Read Also: World Cup 2023: नीदरलैंड की जीत ने बदल डाले सेमीफाइनल तक पहुंचने के समीकरण, भारत को लगा झटका

Exit mobile version