Home News Big News! फाफ डुप्लेसिस ने अचानक लिया बड़ा फैसला दक्षिण अफ्रीका नहीं,...

Big News! फाफ डुप्लेसिस ने अचानक लिया बड़ा फैसला दक्षिण अफ्रीका नहीं, इस देश के लिए खेलेंगे वर्ल्ड कप

0
Big News! फाफ डुप्लेसिस अचानक लिया बड़ा फैसला दक्षिण अफ्रीका नहीं, इस देश के लिए खेलेंगे वर्ल्ड कपBig News! फाफ डुप्लेसिस अचानक लिया बड़ा फैसला दक्षिण अफ्रीका नहीं, इस देश के लिए खेलेंगे वर्ल्ड कप

WORLD CUP, faf du plessis: 31 मार्च से शुरू हुए आईपीएल 2023 में खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर सबको खासा प्रभावित किया।

आरसीबी(RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) भी इन्हीं खिलाड़ियों में से एक रहें। उन्होंने आईपीएल 2023(IPL 2023) में अपने बल्ले से जमकर कहर बरसाया। पूरे सीजन वह आरसीबी(RCB) के लिए ओपनिंग करते और रन कूटते नजर आए। वहीं, आईपीएल 2023(IPL 2023) का समापन हो जाने के बाद एक क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया। जिसमें फाफ डु प्लेसिस(Faf Du Plessis) का नाम भी नजर आया।

इसे भी पढ़ें – “यार्कर किंग” जसप्रीत बुमराह के बाद इस युवा तेज गेंदबाज का करियर हुआ तबाह, गोली की रफ़्तार से फेंकता है बॉल

वर्ल्ड कप टीम में हुआ Faf Du Plessis का नाम शामिल

30 मई को नामीबिया क्रिकेट बोर्ड(Namibia cricket board) ने जुलाई में खेले जाने वाले अंडर-19 पुरुष क्षेत्रीय विश्व कप क्वालीफायर के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। नामीबिया क्रिकेट बोर्ड ने 14 सदस्यीय टीम का चयन किया है। क्रिकेट नामीबिया के हवाले से आई खबर के मुताबिक चयनकर्ताओं द्वारा ट्रेनिंग मॉनिटरिंग और ट्रैकिंग के बाद ही टीम को चुना गया है।

इनमें से कई खिलाड़ी पिछले अन्डर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। वहीं, कुछ नए नामों की भी इसमें एंट्री हुई है। इसमें हैरान करने वाला नाम फाफ डु प्लेसिस का है। जोकि नामीबिया क्रिकेट टीम का प्रतिनिधत्व करता है। हालांकि, ऐसे में क्रिकेट नामीबिया को उम्मीद होगी कि वह साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) की तरह ही प्रदर्शन भी करें।

इसे भी पढ़ें – वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत आने को मजबूर हुई पाकिस्तानी 15 सदस्यीय टीम, ये सुपरफ़ास्ट तेज गेंदबाज़ विरोधी टीम के लिए बनेंगे काल

जुलाई में खेले जाएंगे क्वालीफ़ायर मैच

हाल ही में नियुक्त हुए क्रिकेट नामीबिया के अंडर 19 कोच ऑस्कर नौहौस ने कहा कि टीम में अनुभव का खजाना है, जिसमें कुछ सदस्य पिछले अंडर19 विश्व कप क्वालीफायर में भाग ले चुके हैं। टीम के पास कई तरह के कौशल हैं, जो हमें आगामी टूर्नामेंट में अनुकूलन क्षमता और लचीलापन प्रदान करेंगे।

इसी के साथ बता दें कि नामीबिया क्रिकेट टीम क्वालीफ़ायर मैच में नाइजीरिया, सिएरा लियोन, केन्या, युगांडा और मेजबान देश तंजानिया का सामना करेगी। क्वालीफ़ायर मैच 21 से 31 जुलाई तक होंगे। साल 2024 में श्रीलंका अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व की मेजबानी करेगी। जिसमें सोलह टीमें भाग लेंगी।

क्वालिफ़ायर के लिए टीम

  • अलेक्जेंडर वोल्शेंक (कप्तान),
  • गेरहार्ड जानसे वैन रेंसबर्ग (उप-कप्तान),
  • एड्रियन लोउ, फाफ डु प्लेसिस, फ्रेंको बर्ग,
  • हैनरो बाडेनहोर्स्ट, हैंसी डिविलियर्स,
  • जैक ब्रासेल, जूनियर करीता, जेडब्ल्यू विसागी,
  • पीटर डेनियल ब्लिग्नॉट, रयान मोफेट, वॉटी निहौस,
  • जाचियो जानसेन वैन वुरेन।

इसे भी पढ़ें – एकता कपूर की ड्रेस ने दिया धोखा, कैमरे के सामने करने लगी ठीक हुई बुरी तरह ट्रोल; वायरल हुआ हॉट वीडियो

Exit mobile version