Tuesday, October 15, 2024
HomeNewsBig News! सूर्या का फ्लॉप होना बना टीम की हार का कारण,...

Big News! सूर्या का फ्लॉप होना बना टीम की हार का कारण, बल्ले से लगने के बाद स्टम्प को हिट कर गयी बॉल, हो गए बोल्ड, देखें वीडियो

LSG vs MI: मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज Suryakumar Yadav को लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज Yash Thakur ने 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर झटका दिया। सूर्या का फ्लॉप होना बना टीम की हार का कारण ? बल्ले से लगने के बाद स्टम्प को हिट कर गयी बॉल, हो गए बोल्ड

आईपीएल 2023 के 63वें मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के एक शॉट ने करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों का दिल तोड़ दिया। सूर्या इस मुकाबले में अजीब तरह से आउट हो गए। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्या को लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज यश ठाकुर ने 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर झटका दिया।

Chanakya Niti: बड़ी समस्या से हैं परेशान तो, अपनाइये चाणक्य की ये नीतियां, चुटकियों में मिलेगी सफलता

स्टंप उड़ाते हुए बाहर निकल गई गेंद

ओवर द विकेट गेंदबाजी करने आए यश ने पहली गेंद डाली तो सूर्या ने इसे अपने सिग्नेचर शॉट में से एक खेलकर घुटनों पर बैठकर लॉन्ग लेग की ओर उड़ाना चाहा, लेकिन वे चूके और बॉल उनके बल्ले का किनारा लेते हुए स्टंप उड़ाते हुए बाहर निकल गई। बड़ा झटका देख सूर्यकुमार यादव जमीन पर ही बैठे रह गए। पिछले मैच में ताबड़तोड़ 103 रन ठोकने वाले सूर्या इस मैच में 9 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए। सूर्या का विकेट यश और एलएसजी टीम के लिए बहुत बड़ा मोमेंट साबित हुआ। मैच यहां से बदलता चला गया।

बिखरती चली गई एमआई की बल्लेबाजी

इसके बाद मोहसिन खान ने नेहाल वढेरा को 16 रन पर आउट कर मुंबई इंडियंस को एक और झटका दिया। जबकि 18वें ओवर में यश ने विष्णु विनोद को भी 2 रन पर चलता कर दिया। निकोलस पूरन ने बाउंड्री पर विष्णु का शानदार कैच पकड़ा। हालांकि इसके बाद टिम डेविड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।

उन्होंने 19वें ओवर में नवीन उल हक की गेंदों पर जमकर कुटाई करते हुए 19 रन जड़े, लेकिन वे और कैमरून ग्रीन मोहसिन खान के लास्ट ओवर में मात खा गए। मोहसिन ने शानदार डेथ बॉलिंग करते हुए इस ओवर में 11 रन बचाए और महज 5 रन दिए। इसके चलते मुंबई इंडियंस की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद ये मुकाबला हार गई। ईशान किशन ने 39 गेंदों में 59 और रोहित शर्मा ने 25 गेंदों में 37 रन जड़े।

एमआई के लिए चुनौतीपूर्ण हुई राह

इस हार के बाद मुंबई इंडियंस 14 अंकों के साथ चौथे और लखनऊ सुपर जायंट्स 15 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। एमआई के लिए प्लेऑफ में पहुंचना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो गया है। उसे हर हाल में अपना आखिरी मुकाबला जीतना होगा।

Petrol Diesel New Price Today, 17 May 2023: पेट्रोल-डीजल के नए रेट हुए जारी, यहाँ चेक करें अपने शहर का ताजा रेट

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments