Home News Big News! Team India: टीम इंडिया से राहुल द्रविड़ की होगी...

Big News! Team India: टीम इंडिया से राहुल द्रविड़ की होगी छुट्टी, ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कोच, Ms Dhoni से भी तगड़ा है मास्टरमाइंड

0
Big News! Team India: टीम इंडिया से राहुल द्रविड़ की होगी छुट्टी, ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कोच, Ms Dhoni से भी तगड़ा है मास्टरमाइंड

Team India: टीम इंडिया से राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) की होगी छुट्टी, ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कोच, Ms Dhoni से भी तगड़ा है मास्टरमाइंड आपको बता दें कि, भारतीय क्रिकेट टीम पिछले 10 सालों से आईसीसी टूर्नामेंट(icc tournament) नहीं जीत पायी है। भारतीय क्रिकेट टीम(Indian Cricket Team) 10 साल के इस सूखे इस साल खत्म करना चाहेगी।

टी20 में नजर आएगा ये धाकड़ नया कोच(This dashing new coach will be seen in T20)

इस साल भारत विश्व कप(india world cup) की मेजबानी भी करने जा रहा है। इस टूर्नामेंट को जीतकर भारतीय टीम अपने आईसीसी(ICC) टूर्नामेंट का सूखा खत्म करना चाहेगी। बोर्ड और टीम ने टूर्नामेंट को जीतने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है।इसी कड़ी में रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम के कप्तान और कोच की मीटिंग हुई थी। जहां बीसीसीआई ने टीम मैनेजमेंट के साथ बैठकर कुछ बड़े निर्णय लिए है। ताकि भारतीय टीम इस साल बड़ी सफलता हासिल कर सके। बीसीसीआई की इस मीटिंग में भारतीय टी20 टीम का नया कोच बनाने की बात कही है,

इसे भी पढ़ें – Big News! Jasprit Bumrah: टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की तरह धाकड़ गेंदबाज हुआ शामिल, अब श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की टी-20 में जीत हो जाएगी पक्की

“जिसमें जल्द ही भारतीय टीम का एक और नया कोच मिल सकता है, जिसके बाद भारतीय टीम के दो कोच होगें। जिनमें एक कोच वन-डे और टेस्ट होगा जबकि एक कोच सिर्फ टी20 का होगा।”

लक्ष्मण बन सकते हैं नए कोच की उम्मीद(Laxman can become the new coach’s hope)

इस मीटिंग के बाद नए कोच के लिए वीवीएस लक्ष्मण के नाम के कयास लगाए जा रहे हैं। वीवीएस लक्ष्मण इस समय एनसीए के कोच भी है। वह भारत की अंडर 19 टीम और इंडिया ए की टीमों को भी कोचिंग देते हैं। इसके अलावा जब भी भारतीय टीम एक साथ दो दौरे करती है तो भारतीय टीम का कोच वीवीएस लक्ष्मण को बनाया जाता है। उन्होंने अपनी कोचिंग में भारतीय टीम को आयरलैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे की धरती पर सफलता दिलाई है।

इसे भी पढ़ें – आईपीएल(IPL) 2023 शुरू होने से पहले ही नीता अंबानी ने चली तगड़ी चाल, मुंबई इंडियंस में शामिल कर लिया छक्कों की बारिश करने वाला धाकड़ बल्लेबाज

Exit mobile version