Home News आईपीएल(IPL) 2023 शुरू होने से पहले ही नीता अंबानी ने चली तगड़ी...

आईपीएल(IPL) 2023 शुरू होने से पहले ही नीता अंबानी ने चली तगड़ी चाल, मुंबई इंडियंस में शामिल कर लिया छक्कों की बारिश करने वाला धाकड़ बल्लेबाज

0
आईपीएल(IPL) 2023 शुरू होने से पहले ही नीता अंबानी ने चली तगड़ी चाल, मुंबई इंडियंस में शामिल कर लिया छक्कों की बारिश करने वाला धाकड़ बल्लेबाज

आईपीएल(IPL) 2023: आईपीएल(IPL) 2023 शुरू होने से पहले ही नीता अंबानी ने चली तगड़ी चाल, मुंबई इंडियंस में शामिल कर लिया छक्कों की बारिश करने वाला धाकड़ बल्लेबाज आपको बता दें आईपीएल मिनी ऑक्शन खत्म हो चुका है। सभी 10 टीमों ने दुनियाभर के खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बहाया है।

खासतौर से ऑल राउंडर पर टीमों ने इतने पैसे बहाए हैं कि पिछले सभी रिकॉर्ड छूट गए हैं। बात अगर करें मुंबई इंडियंस की तो मुंबई ने भी एक ऑलराउंडर खिलाड़ी को खरीदने के लिए 17.5 करोड़ की मोटी रकम दांव पर लगा दी है। इतना ही नहीं इस खिलाड़ी के टीम में शामिल होने के बाद इसको पावर हीटर कैमरन ग्रीन की कमी को पूरा करने के लिए टीम में शामिल किया गया है।

इसे भी पढ़ें – IND vs SL T20I: ये धाकड़ खिलाड़ी हो जायेगा पहले टी20 से बाहर, हार्दिक पांड्या भी नहीं कर पायेंगे कुछ, ये है वजह

इस खिलाड़ी के लिए मुंबई की बड़ी चाल

डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछली बार टी-20 खेलने के लिए जब भारत आई थी, तो उस समय कैमरुन ग्रीन ने उनके लिए ओपनिंग पारी खेली थी। उस दौरान उन्होंने हाफ सेंचुरी लगाई थी और 214 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। एक हाफ सेंचुरी तो महज 19 गेंदों पर ही पूरी हो गई थी। ऐसे में आप इस खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन को देखकर यह बात आसानी से समझ सकते हैं कि वह कितने बड़े और अच्छे हीटर हैं।

कैमरुन ग्रीन के आंकड़े

कैमरुन ग्रीन जैसे खिलाड़ी को टीम में शामिल करके मुंबई की मालकिन नीता अंबानी ने एक बड़ी चाल चली है। क्योंकि यह खिलाड़ी ना सिर्फ मुंबई की टीम के लिए शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करेंगे। बल्कि मुंबई की जीत में भी एक बड़ा अहम योगदान निभाएंगे। बात अगर इस खिलाड़ी के प्रदर्शन की करें तो आठ टी-20 के साथ इस खिलाड़ी ने 139 रन बनाए हैं और यह सभी रन 170 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं , इसके अलावा उन्होंने 5 विकेट भी लिए हैं। इतना ही नहीं 13 वनडे मैच खिलाड़ी ने 11 विकेट और 58 की औसत से 290 रन भी बनाए हैं।

मुंबई के पास मौजूद हैं कई बड़े बल्लेबाज

पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस की टीम के पास कई सारे बड़े बल्लेबाज मौजूद हैं। जिसमें ईशान किशन रोहित शर्मा टीम डेविड वॉर्नर है। ऐसे में ग्रीन की मौजूदगी टीम को और ज्यादा मजबूती देने का काम करती है। बात अगर गेंदबाजी के करें तो टीम के पास जसप्रीत बुमराह,जोर्फा आर्चर जैसे खिलाड़ी है।

इसे भी पढ़ें –  Big News! Jasprit Bumrah: टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की तरह धाकड़ गेंदबाज हुआ शामिल, अब श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की टी-20 में जीत हो जाएगी पक्की

Exit mobile version