Friday, April 26, 2024
HomeNewsBig News! Team India: इन दो खिलाड़ियों ने जड़ा दोहरा शतक, ईशान...

Big News! Team India: इन दो खिलाड़ियों ने जड़ा दोहरा शतक, ईशान किशन और रोहित शर्मा की राह में बने रोड़ा

Team India: इन दो खिलाड़ियों ने जड़ा दोहरा शतक(double century), ईशान किशन और रोहित शर्मा(Ishaan Kishan and Rohit Sharma) की राह में बन रोड़ा बन चुके है आपको बता दें, इस वक्त रणजी ट्रॉफी में कई ऐसे खिलाड़ी अपने कमाल से टीम इंडिया (Team India) में एंट्री को बेताब हैं. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन काफी लंबे समय से टीम इंडिया से दूर थे. उन्होंने एक बार फिर अपनी शानदार पारी से सबका ध्यान आकर्षित किया.

इस खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन शुरू से ही देखने को मिल रहा है, जिस वजह से लगातार इन्हें मौके दिए गए. इस वक्त हम दो ऐसे खिलाड़ियों की चर्चा करने जा रहे हैं, जो ईशान किशन की तरह ही रणजी ट्रॉफी में खूब रन बना रहे हैं और टीम इंडिया (Team India) में एंट्री को बेताब हैं.

जय गोहिल(Jai Gohil)

रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए खेलने वाले जय गोहिल का सफर बेहद ही शानदार रहा. टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह पाना ही उनके लिए एक बहुत बड़ी बात थी. यह खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को अपना आईडियल मानते हैं और इन्होंने असम के खिलाफ खेलते हुए 227 रन की पारी खेलकर हर किसी को चौंका दिया था.

चेतेश्वर पुजारा इस समय टीम इंडिया के साथ बांग्लादेश दौरे पर हैं यही वजह है कि जय गोहिल को चेतेश्वर पुजारा की जगह सौराष्ट्र टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया और तूफानी पारी खेल टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश कर डाली.

सुयश प्रभु देसाई(Suyash Prabhu Desai)

25 वर्षीय युवा दाएं हाथ के बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाकर अपने बल्ले से जो कमाल दिखाया है, उसके बाद टीम इंडिया (Team India) में इनकी एंट्री तय मानी जा रही है. राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए सुयश प्रभु देसाई ने 212 रन बनाए. माना जा रहा है कि विजय हजारे ट्रॉफी में चौके- छक्के की बरसात करने के बाद चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं. घरेलू टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी का बल्ला लगातार रनों की बारिश कर रहा है और यही वजह है कि उन्हें जल्द ही टीम इंडिया से बुलावा आ सकता है. IPL 2023: Latest News! मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेलेगा ये धाकड़ खलाड़ी

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments