Glenn McGrath On David Warner: ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को आने वाले समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करने का मौका मिलना चाहिए. वॉर्नर पर 2018 में गेंद के साथ छेड़छाड़ मामले के बाद कप्तानी के लिए आजीवन प्रतिबन्ध लगा दिया था.
David Warner
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ, वॉर्नर और कैमरून बेनक्राफ्ट को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट में हुए इस कांड में शामिल होने की वजह से बैन कर दिया गया था. तीनों खिलाड़ियों पर एक साल के लिए बैन लगाया गया था. वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (David Warner) पर कप्तानी के लिए आजीवन प्रतिबन्ध लगा दिया था.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल में अपनी नीति में संशोधन करते हुए वॉर्नर (David Warner) के फिर से कप्तानी करने का रास्ता साफ कर दिया है. ऐसे में मैक्ग्रा का मानना है कि वॉर्नर कप्तान बनने का मौका पाने के दावेदार है.
मैक्ग्रा ने डेली मेल ऑस्ट्रेलिया से कहा, ‘मुझे लगता है कि जिस तरह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्थिति को संभाला उसने वॉर्नर के लिए किसी भी फॉर्मेट में कप्तान बनने का रास्ता खुला छोड़ दिया है. मुझे लगता है कि उन्होंने (वार्नर, स्मिथ और बेनक्राफ्ट) ने अपनी गलती की कीमत चुकाई है.’
ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) ने कहा
ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) ने कहा, ‘उन्होंने गेंद से छेड़खानी करने में किसी दूसरे क्रिकेटर से ज्यादा कीमत चुकाई है और यदि ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना ऐसा कुछ है जो वॉर्नर करना चाहते हैं तो उन्हें शुभकामनाएं.’ मैक्ग्रा ने साथ ही कहा कि इस कांड का ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पर हमेशा असर रहेगा.
डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अभी तक कुल 12 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की है. इसमें से वह बतौर कप्तान 11 मैच जीतने में कामयाब रहे हैं, वहीं सिर्फ 1 मैच में ही हार का सामना किया है.
इसे भी पढ़े-
-
IND vs NZ: Latest Update! दीपक हुड्डा हो सकते है इस सीरीज से बाहर कप्तान धवन ने दिया बड़ा बयान! ये 4 बड़े ऑलराउंडर्स बना सकते है जगह
-
Big News! टी20 वर्ल्ड कप की हार के बाद BCCI ने लिया बड़ा एक्शन, इस दिग्गज को टीम इंडिया से किया बाहर!
-
IND vs NZ: Latest Update! दीपक हुड्डा हो सकते है इस सीरीज से बाहर कप्तान धवन ने दिया बड़ा बयान! ये 4 बड़े ऑलराउंडर्स बना सकते है जगह