Vijay Hazare Trophy: महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच विजय हज़ारे ट्रॉफी 2022 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने एक नया इतिहास रच दिया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में गायकवाड़ ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ एक ओवर में लगातार 7 छक्के जड़कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है.
Ruturaj Gaikwad: गायकवाड़ ने 49वें ओवर में शिवा सिंह की गेंदों पर एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ दिए. गायकवाड़ ने 49वें ओवर में कुल 7 छक्के लगाए.
गायकवाड़ ने छक्के-चौकों की बारिश करते हुए टीम के लिए 200 से भी ज्यादा रन ठोक दिए. 49वें ओवर में शिवा सिंह की गेंदों पर गायकवाड़ ने एक ओवर में लगातार 7 छक्के जड़े. उन्होंने 108 गेंदों पर शतक जमाया और फिर 138 गेंदों पर 150 रन पूरा किया.
DOUBLE-CENTURY!
Ruturaj Gaikwad finishes with an unbeaten 2⃣2⃣0⃣* off just 159 balls! 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/cIJsS7QVxK#VijayHazareTrophy | #QF2 | #MAHvUP | @mastercardindia pic.twitter.com/pVRYh4duLk
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 28, 2022
महाराष्ट्र के कप्तान गायकवाड़ ने अपनी पारी में 159 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 16 छक्के उड़ाए. गायकवाड़ ने अपनी पारी में नाबाद 220 रन बनाए. शिवा सिंह के ओवर में कुल 43 रन बने. गायकवाड़ सीमित ओवरों के क्रिकेट में एक ओवर में 43 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
पहली तीन गेंद पर लगातार छक्का लगने के बाद गेंदबाज ने अगली गेंद नो-बॉल फेंकी जिस पर गायकवाड़ ने फिर सिक्स लगा दिया. इसके बाद फ्री हिट पर भी उन्होंने सिक्स लगाया और ओवर की बाकी गेंद पर भी सिक्स जड़ा.
गायकवाड़ ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ऋतुराज गायकवाड़ की यह पारी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है क्योंकि प्रोफेशनल क्रिकेट में पहली बार किसी बल्लेबाज ने एक ओवर में इतने रन बनाए हैं और इतने छक्के ठोके हैं. लिस्ट-ए क्रिकेट में ऋतुराज गायकवाड़ का यह पहला दोहरा शतक है. वहीं, साथ ही उनका यह सर्वोच्च स्कोर है.
लिस्ट-ए क्रिकेट में एक ओवर में यह सबसे ज्यादा स्कोर है. ऋतुराज गायकवाड़ इसके अलावा लिस्ट-ए क्रिकेट में पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक ओवर में 7 छक्के लगाए हैं. वह लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले 11वें भारतीय बन गए हैं.
इसे भी पढ़े-
-
Good News! Paytm से इस तरह बुक करें LPG सिलेंडर, मिलेगा बंपर कैशबैक, जानिए कैसे उठाएं ऑफर का लाभ
-
Big News! ये घातक खिलाड़ी बना मुंबई इंडियंस का कप्तान, राशिद खान सम्भालेंगे ये जिम्मेदारी
-
Big News!Jio-Airtel-Vi-BSNL के सबसे सस्ते रिचार्ज Plan, सिर्फ 111 रुपये में, यहाँ चेक करें फुल डिटेल्स
-
Big News! IPL 2023 में इन विदेशी खिलाड़ियों पर लगेगी बोली 2 करोड़ बेस प्राइस, जानिए कौन होंगे खिलाड़ी