Home Government schemes Big News! आपने खुलवाया है Atal Pension Yojana अकाउंट, तो 1 अक्टूबर...

Big News! आपने खुलवाया है Atal Pension Yojana अकाउंट, तो 1 अक्टूबर से ये नये नियम होंगे लागू, Check here latest Update

0
Big News! आपने खुलवाया है Atal Pension Yojana अकाउंट, तो 1 अक्टूबर से ये नये नियम होंगे लागू, Check here latest Update

Atal Pension Yojana New Rule: रिटायरमेंट के बाद के ल‍िए अटल पेंशन योजना अच्‍छी स्‍कीम है. लेक‍िन सरकार ने इसके आकर्षण पर कैंची चला दी है. अटल पेंशन योजना के नए न‍ियम 1 अक्‍टूबर से लागू हो जाएंगे. आपको जरूर जानना चाहिए इन नियम के बारें में

इसे भी पढ़े – T20 World Cup: भारत-PAK के मैच को लेकर आई ये बड़ी खबर, फैंस में छा जाएगी मायूसी Check here full update

1 अक्टूबर 2022 से योजना में टैक्सपेयर्स नहीं जुड़ सकेंगे

नए बदलाव के तहत आने वाली 1 अक्टूबर 2022 से योजना में टैक्सपेयर्स नहीं जुड़ सकेंगे. फाइनेंस म‍िन‍िस्‍ट्री ने इससे जुड़ा एक नोटिफिकेशन जारी किया है. मौजूदा नियमानुसार यद‍ि आप भारतीय नागरिक हैं और आपकी 18-40 वर्ष के बीच की आयु हैं और आपका बैंक या पोस्ट ऑफिस में बचत खाता है तो आप APY के लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन नया न‍ियम लागू होने के बाद पुराने सब्सक्राइबर का क्या होगा?

इस बारे में पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट पंकज मठपाल कहते हैं यद‍ि आपने अटल पेंशन योजना में निवेश किया हुआ है ते आप पर नए न‍ियम का कोई असर नहीं होगा. भले ही आप पहले से टैक्सपेयर हैं. 1 अक्‍टूबर से पहले खाता खुलवाने वालों को योजना का फायदा मिलता रहेगा.

इसे भी पढ़े – TECNO CAMON 19 Pro Mondrian एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, ये है कीमत और फीचर्स

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana)

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) से जुड़े दस्तावेजों में बैंक और सेव‍िंग अकाउंट की जानकारी के साथ ही APY रजिस्ट्रेशन फॉर्म, आधार / मोबाइल नंबर के अलावा सेव‍िंग अकाउंट में बैलेंस का विवरण शामिल है. केंद्र सरकार की इस योजना के तहत 1,000 रुपये से लेकर 5,000 तक की पेंशन दी जाती है.

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) की तरफ से इस स्कीम को रेगुलेट क‍िया जाता है. योजना के लिए आप क‍िसी भी बैंक में APY अकाउंट खोल सकते हैं. उस बैंक अकाउंट से आपका पैसा ऑटो डेबि‍ट के जर‍िये काटा जाता है.

इसे भी पढ़े – Vivo V25 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 44W फास्ट चार्जिंग के साथ, ये रही फीचर्स और कीमत, Check here full details

अटल पेंशन योजना (APY) असंगठित क्षेत्र के भारतीय कामगरों के ल‍िए अच्‍छी योजना है. APY के तहत, न्यूनतम पेंशन 1,000, 2,000, 3,000, 4,000 या 5,000 रुपये की गारंटी दी जाती है. आप ज‍िस ह‍िसाब से बैंक को सहमत‍ि देते हैं, उस ह‍िसाब से ही पैसा जमा होंगे और आपको पेंशन मिलेगी.

इसे भी पढ़े – Best Selling Smart LED TV: 32 इंंच का स्मार्ट टीवी वो भी 15 हजार से भी बहुत कम में घर को बना देगा होम थिएटर, यहाँ चेक फुल डिटेल्स

Exit mobile version