Home Health बड़ा खुलासा! क्या शराब-सिगरेट एक साथ पीने से हो सकती है ‘मौत’,...

बड़ा खुलासा! क्या शराब-सिगरेट एक साथ पीने से हो सकती है ‘मौत’, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

0
Big reveal! Can drinking alcohol and cigarette together lead to death, know what experts say

Alcohol And Smoking Combination : आजकल यंगस्टर के लिए शराब और सिगरेट एक ट्रेंड बनता जा रहा है. कोई भी पार्टी हो इन दोनों चीजों के बिना अधूरी मानी जाती है. शराब और सिगरेट दोनों ही सेहत के लिए हानिकारक हैं. स्मोकिंग से जहां फेफड़ों के कैंसर, दिल की बीमारी, स्ट्रोक, सीओपीडी और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं. वहीं, शराब पीने से मुंह, गले और स्तन कैंसर, स्ट्रोक, ब्रेन डैमेज और हार्ट डिजीज का खतरा बढ़ जाता है. हालांकि, दोनों का कॉम्बिनेशन (Alcohol And Smoking Side Effects) उससे भी ज्यादा खतरनाक है. आइए जानते हैं एल्कोहल और स्मोकिंग का कॉम्बिनेशन सेहत को कितना नुकसान पहुंचा सकता है…

जानलेवा है सिगरेट-शराब का कॉम्बिनेशन | Cigarette-alcohol combination is deadly

1. दिल की गंभीर बीमारियों का खतरा

शराब पीने और सिगरेट का धुआं उड़ाने से हार्ट से जुड़ी कई गंभीर बीमारियों का खतरा कई गुना तक बढ़ सकता है. धूम्रपान से एथेरोस्क्लेरोसिस यानी धमनियों के सिकुड़ना की समस्या हो सकती है. वहीं, ज्यादा शराब पीने से कार्डियोमायोपैथी, हाई ब्लड प्रेशर और दिल की धड़कन के अनियमित होने जैसी समस्याएँ हो सकती हैं. इसकी वजह से कई और गंभीर समस्याएं पनप सकती हैं.

2. लिवर पर खतरनाक प्रभाव

शराब पीने से लिवर को नुकसान हो सकता है और सिगरेट इसे और भी ज्यादा गंभीर बना सकता है. अगर दोनों का सेवन एक साथ किए जाए तो लीवर से जुड़ी गंभीर बीमारियां पैदा हो सकती हैं. इससे लीव को खुद को ठीक करने में भी परेशानी होती है.

3. कैंसर बढ़ने का खतरा

शराब और धूम्रपान दोनों ही अलग-अलग तरह के कैंसर को पैदा कर सकते हैं. इसके जोखिम काफी ज्यादा होते हैं. दोनों के एक साथ सेवन से मुंह, गले और अन्नप्रणाली से जुड़ी गंभीर और खतरनाक बीमारियां भी हो सकती हैं.

4. लत से पैदा होंगी समस्याएं

शराब और तंबाकू का सेवन सेहत के लिए कतई ठीक नहीं होती हैं. दोनों की लत दिमाग पर असर डालती हैं. एक बार दोनों की लत लग जाने के बाद इनसे पीछा छुड़ा पाना कठिन है. इससे कई सारी बीमारियां शरीर में आ सकती हैं और उनसे छुटकारा पाना आसान नहीं होता है.

 Read Also: 50MP कैमरा, 12GB रैम वाले फोन पर पाइये 12 हजार रुपये का कैशबैक, देखें डिटेल्स

Exit mobile version