Home Tec/Auto Reliance Jio plans price hike : Jio यूजर्स को तगड़ा झटका! 199...

Reliance Jio plans price hike : Jio यूजर्स को तगड़ा झटका! 199 रुपये वाला प्लान 299 रूपये में, चेक प्लान डिटेल्स

0
Reliance Jio plans price hike

Reliance Jio plans price hike: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपने पोस्टपेड प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हैं. 199 रुपये वाले प्लान वाले यूजर्स को 23 जनवरी 2025 से 299 रुपये वाले प्लान में शिफ्ट कर दिया जाएगा. यानी कि अब उन्हें हर महीने 50% से ज्यादा पैसे देने होंगे. 299 रुपये वाले प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 25GB डेटा मिलेगा। अगर आप 25GB से ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10 रुपये प्रति GB का चार्ज देना होगा.

199 रुपये वाला प्लान 299 रूपये में, देने पड़ेंगे 100 रुपये ज्यादा

199 रुपये वाले प्लान के मुकाबले ये प्लान थोड़ा महंगा है, लेकिन बाकी फायदे लगभग वही रहेंगे. सबसे बड़ा बदलाव ये है कि अब आपको ज्यादा पैसे देने होंगे, जिससे बजट में दिक्कत हो सकती है. अगर आप नया Jio पोस्टपेड प्लान लेना चाहते हैं, तो 299 रुपये वाला प्लान आपको नहीं मिलेगा. नए यूज़र्स के लिए बेसिक प्लान अब 349 रुपये से शुरू होता है. इस प्लान में आपको 30GB डेटा मिलेगा (299 वाले प्लान से 5GB ज्यादा) और जहां 5G उपलब्ध है, वहां आप अनलिमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं.

और पढ़ें – Amazon Sale पर सिर्फ 8,990 रुपये में 32 इंच का Smart TV, चेक ऑफर

349 रुपये वाले प्लान में

इस बदलाव से सबसे ज्यादा उन लोगों को फर्क पड़ेगा जो लंबे समय से 199 रुपये वाले प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं. दाम बढ़ने के बाद, कई लोगों को लगेगा कि उन्हें अब उतना फायदा नहीं मिल रहा जितना 349 रुपये वाले प्लान में मिलता है, क्योंकि उसमें ज्यादा डेटा मिलता है.

Jio ने अभी तक दाम बढ़ाने की वजह नहीं बताई है, लेकिन ऐसा लगता है कि वो अपने पोस्टपेड प्लान्स को आसान बनाने और यूजर्स को महंगे प्लान्स लेने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि भारत में 5G सेवाएं तेजी से बढ़ रही हैं, इसलिए Jio उन प्लान्स को ज्यादा महत्व दे रहा है जो 5G को बढ़ावा देते हैं.

इस प्लान पर भी डाल सकते हैं नजर

अगर आप अभी 199 रुपये वाला प्लान इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको 299 रुपये वाले प्लान में शिफ्ट किया जा रहा है, तो आप 349 रुपये वाला प्लान भी देख सकते हैं, खासकर अगर आपको ज्यादा डेटा और 5G चाहिए. लेकिन अगर आप बहुत ज्यादा डेटा इस्तेमाल नहीं करते हैं और आपको 5G की जरूरत नहीं है, तो 299 रुपये वाला प्लान भी ठीक रहेगा.

और पढ़ें – What is e-Aadhaar and How To Download : ई-आधार कार्ड के चौंकाने वाले फायदे, जानिए डाउनलोड और इस्तेमाल करने का पूरा प्रोसेस

Exit mobile version