Home Finance What is e-Aadhaar and How To Download : ई-आधार कार्ड के चौंकाने...

What is e-Aadhaar and How To Download : ई-आधार कार्ड के चौंकाने वाले फायदे, जानिए डाउनलोड और इस्तेमाल करने का पूरा प्रोसेस

0
What is e-Aadhaar and How To Download

What is e-Aadhaar and How To Download: डिजिटल के युग में लोग ऑफलाइन कम बल्कि चीजों का इस्तेमाल ऑनलाइन कर के उसे आसान बनाने की जुगत में लगे हुए हैं. आधार कार्ड जो एक भारतीय की पहचान है आप उसे ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ और सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. फिर चाहे सब्सिडी के लिए आवेदन करना हो, बैंक खाते खोलना हो या KYC प्रोसेस पूरा करना हो या कोई अन्य काम हो आधार कार्ड की जरूरत तो पड़ती ही है.

कई बार अर्जेंट होने पर आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है तो कुछ लोग अपनी भूलने की आदत की वजह से घर के दो चक्कर लगाने से भी नहीं चूकते. इसके अलावा हाथों-हाथ काम को निपटाने की सोच रखने वाले लोग सीधा गूगल बाबा की मदद लेना पसंद करते हैं. आप कभी ऐसी परिस्थिति में फंस जाएं तो घबराएं नहीं UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आसानी से आधार कार्ड बिना ई-मित्र वाले भैया को पैसे दिए खुद डाउनलोड कर सकते हैं.

आधार कार्ड नंबर से कैसे करें ई आधार डाउनलोड

  • सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
  • यहां आप Aadhaar number, Enrolment ID, या Virtual ID में से कोई भी मेथड चुन सकते हैं.
  • अगर आप आधार नंबर वाला विकल्प चुनते हैं तो आपको अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर डालना होगा.
  • इसके बाद Send OTP पर टच करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
  • OTP एंटर करने के बाद आप आसानी से आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
  • ई आधार कार्ड डाउनलोड तो हो जाएगा लेकिन उसमें पासवर्ड लगा होगा.
  • पासवर्ड अनलॉक करने के लिए आधार कार्ड में लिखे नाम के शुरू के 4 अक्षर कैपिटल भाषा में एंटर करें.
  • उदाहरण के लिए अगर किसी का नाम Mohit है और उसका बर्थ ईयर 1996 है तो उसे MOHI1996 एंटर करना होगा.

और पढ़ें –  Champions Trophy 2025 Squad : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 18 जनवरी को होगा टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान

इसके अलावा वर्चुअल ID से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आधार कार्ड सर्विस में जाकर माय आधार सेक्शन (My Aadhaar section) में जाकर वर्चुअल आईडी (Virtual ID (VID) ) ऑप्शन को चुनें. इसके बाद My Aadhaar portal पर पहुंच जाएंगे यहां स्क्रॉल डाउन करने पर आपको वीआईडी जनरेटर का (VID Generator) दिखाई देगा.

  • -अगर आपने पहले से VID जनरेट की हुई है और VID आपको याद नहीं है तो Retrieve VID का ऑप्शन चुनें.
  • -इसके बाद आधार नंबर एंटर कर कैपचा कोड डालें. इसके बाद सेंड ओटीपी (Send OTP) को चुने.
  • -OTP आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आएगा जिसे एंटर करने के बाद Verify and Proceed को चुने.
  • -ऐसा करते ही Virtual ID आपके मोबाइल पर आ जाएगी.
  • -एक बार Virtual ID मिलने के बाद https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
  • -इसके बाद माय आधार (My Aadhaar) सेक्शन को चुनकर गेट आधार (Get Aadhaar) को चुनते हुए डाउनलोड (Download Aadhaar) का विकल्प चुने.
  • -इसके बाद अपना वर्चुअल आईडी नंबर (Virtual ID Number) का विकल्प चुनते हुए 16-digit VID डालें.
  • -इसके बाद Send OTP को चुनने के बाद OTP एंटर करें.
  • -इसके बाद वेरिफाय & डाउनलोड (Verify & Download) पर टच करते हैं आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.

और पढ़ें – Champions Trophy team announced : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, यहाँ देखें

Exit mobile version