BSNL 5G Service : सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर आयी है. कंपनी अपने ग्राहकों को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा देने की तैयारी कर रही है. बीएसएनएल के 5G सर्विस को साल 2025 के अंत तक लॉन्च किये जाने की संभावना है. मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएनएल मार्च 2025 तक अपने 4G नेटवर्क का विस्तार पूरा करने के बाद 6 से 8 महीनों में 5G सेवाओं की शुरुआत करने की योजना बना रही है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कंपनी 2025 के अंत तक 25 फीसदी ग्राहक मार्केट शेयर का लक्ष्य लेकर चल रही है.
फिलहाल, केवल भारती एयरटेल और रिलायंस जियो पूरे भारत में क्रमशः 9 करोड़ और 10.8 करोड़ ग्राहकों को 5G कवरेज प्रदान कर रहे हैं. वहीं, वोडाफोन आइडिया ने बताया है कि वह विभिन्न वेंडर्स से उपकरण मंगाने के लिए ऑर्डर देने की प्रक्रिया में है.
निजी टेलीकॉम कंपनियों ने जुलाई की शुरुआत में, तीनों टेलीकॉम ऑपरेटरों ने अपने टैरिफ में वृद्धि की, जिसके चलते कीमतें 10 से 27 प्रतिशत तक बढ़ गईं. ऐसे में अब लोगों को सस्ते रीचार्ज का विकल्प के रूप में बीएसएनएल का ख्याल आया और सोशल मीडिया में बीएसएनएल की घर वापसी का ट्रेंड चला. यही नहीं, टैरिफ बढ़ोतरी के 15 दिनों के अंदर लाखों यूजर्स ने अपने नंबर बीएसएनएल में पोर्ट करा लिये.
बीएसएनएल ने पिछले दिनों यह भी घोषणा की थी कि वह 4जी और 5जी पर काम करने वाले ओवर-द-एयर (OTA) और यूनिवर्सल सिम (USIM) प्लैटफॉर्म पेश करेगी. इससे ग्राहकों को फायदा यह होगा कि वे अपना मोबाइल नंबर चुनने के साथ-साथ भौगोलिक प्रतिबंध के बिना अपना सिम बदल सकेंगे.
Read Also:
- PPF Account: हर रोज सिर्फ 250 रुपये जमाकर बन जाएंगे लखपति, मिलेंगे ₹24 लाख से ज्यादा, जानें डिटेल्स
- टीम इंडिया को मिला नया खतरनाक गेंदबाज कोच, पारस महाम्ब्रे की जगह इस कोच को मिली जगह
- Sachin Tendulkar viral video : सचिन तेंदुलकर नया एफर्ट बाएं हाथ से गेंदबाजी लेफ्टी बनकर मारा करार शॉट, देखें वायरल वीडियो