Air India New Domestic Flights: एयर इंडिया एक्सप्रेस 54 बोइंग 737 और 28 एयरबस ए320 सहित 82 विमानों के बेड़े के साथ 380 से अधिक दैनिक उड़ानें संचालित करता है।
Air India New Domestic Flights: टाटा समूह की ओनरशिप वाली एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मंगलवार को अपने घरेलू नेटवर्क को मजबूत करने के लिए चेन्नई और कोलकाता सहित छह नई डेली फ्लाइट (नई दैनिक उड़ानें) शुरू करने का ऐलान किया। पीटीआई की खबर के मुताबिक, डोमेस्टिक फ्लाइट में जहां चेन्नई से तीन नई फ्लाइट्स शुरू की गई हैं, वहीं कोलकाता से दो और गुवाहाटी-जयपुर मार्ग पर एक सर्विस शुरू की गई है। नई फ्लाइट सर्विस 12 अगस्त से शुरू हुई हैं।
इन रूट्स पर शुरू हुईं सर्विस
खबर के मुताबिक, एयरलाइन ने मंगलवार को कहा कि नई फ्लाइट्स चेन्नई-भुवनेश्वर, चेन्नई-बागडोगरा, चेन्नई-तिरुवनंतपुरम, कोलकाता-वाराणसी, कोलकाता-गुवाहाटी और गुवाहाटी-जयपुर सेक्टरों पर संचालित होती हैं। टाटा समूह का हिस्सा, एयर इंडिया एक्सप्रेस 54 बोइंग 737 और 28 एयरबस ए320 सहित 82 विमानों के बेड़े के साथ 380 से अधिक दैनिक उड़ानें संचालित करता है। इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 1 अक्टूबर 2024 से हैदराबाद और श्रीनगर को जोड़ने वाली डायरेक्टर डेली फ्लाइट शुरू करने की भी घोषणा की है।
शारजाह के लिए सीधी उड़ान
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने डोमेस्टिक के अलावा नई इंटरनेशनल फ्लाइट का भी ऐलान किया है। एयरलाइन इंदौर और शारजाह को जोड़ने वाली, सप्ताह में 4 बार सीधी उड़ानें (डायरेक्टर फ्लाइट्स) शुरू की जा रही हैं। एयरलाइन की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर आप इस फ्लाइट की बुकिंग कर सकते हैं।
Fly direct to Sharjah and explore its deep-rooted history and artistic legacy. Take in the Blue Souk marketplace or immerse yourself at Sharjah Museum. Introducing direct flights, 4x weekly, connecting Indore and Sharjah. Upgrade to Biz seats and get up to 58″ legroom. Pre-book… pic.twitter.com/NuDdoeTEuz
— Air India Express (@AirIndiaX) August 12, 2024
एयरलाइन तमिलनाडु की राजधानी को 10 डेस्टिनेशन – बागडोगरा, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम से सीधे जोड़ती है, साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दम्मम, कुवैत और सिंगापुर से भी जोड़ती है। साथ ही यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के 24 गंतव्यों के लिए वन-स्टॉप कनेक्टिविटी भी प्रदान करता है। बता दें, बीते 10 अगस्त को इंडिगो ने भी मंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से अबू धाबी के लिए दैनिक उड़ान शुरू की है, जिससे यह दुबई के बाद एयरलाइन का दूसरा विदेशी गंतव्य बन गया है।
इसे भी पढ़े-
- GAIL Recruitment 2024: GAIL में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, मिलेगी 138000 रुपये सैलरी, जानिए डिटेल्स
- PPF Account: हर रोज सिर्फ 250 रुपये जमाकर बन जाएंगे लखपति, मिलेंगे ₹24 लाख से ज्यादा, जानें डिटेल्स
- टीम इंडिया को मिला नया खतरनाक गेंदबाज कोच, पारस महाम्ब्रे की जगह इस कोच को मिली जगह