Home News Big Update! इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में वापसी करेंगे हार्दिक...

Big Update! इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में वापसी करेंगे हार्दिक पांड्या?

0
Big Update! Will Hardik Pandya return in the World Cup match against England?

भारत को वर्ल्ड कप 2023 में अपना अगला मैच रविवार 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में खेलना है. इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के इस बड़े मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में वापसी होगी या नहीं इसको लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. भारत को वर्ल्ड कप 2023 में अपना अगला मैच रविवार 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में खेलना है. इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के इस बड़े मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में वापसी होगी या नहीं इसको लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि हार्दिक पांड्या चोट लगने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ बीते रविवार 22 अक्टूबर को धर्मशाला में वर्ल्ड कप का मुकाबला नहीं खेल पाए.

इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में वापसी करेंगे हार्दिक पांड्या?

इनसाइड स्पोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर कहा, ‘यह केवल मोच है और कोई गंभीर बात नहीं है. हार्दिक पांड्या को लखनऊ में उपलब्ध होना चाहिए.’ बीसीसीआई के अधिकारी के मुताबिक अभी हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के ऐलान करने का कोई प्लान नहीं है, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के लिए हार्दिक पांड्या के फिट होने की उम्मीद है. हार्दिक पांड्या फिलहाल चोटिल होने के कारण एनसीए में इलाज करा रहे हैं.

बेंगलुरु में इलाज करा रहे हार्दिक पांड्या

बता दें कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को वर्ल्ड कप मैच में गेंदबाजी के दौरान पैर में चोट लग गई थी. दरअसल, गेंदबाजी के दौरान हार्दिक पांड्या का टखना मुड़ गया था. टखने में चोट लगने के बाद हार्दिक पांड्या बेंगलुरु रवाना हो गए थे. हार्दिक पांड्या फिलहाल चोटिल होने के कारण एनसीए में इलाज करा रहे हैं.

हार्दिक पांड्या टखना मुड़ने के बाद मैदान से बाहर चले गए

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप के मुकाबले में पहला ओवर डालते समय हार्दिक पांड्या टखना मुड़ने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे. यह घटना नौवें ओवर की तीसरी गेंद की है. जब बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास का स्ट्रेट ड्राइव रोकने के प्रयास में पांड्या को टखने में चोट लगी. पांड्या को असहज महसूस हो रहा था और दाहिने टखने पर पट्टी बांधने के बाद वह उठे तो भी लड़खड़ाकर चल रहे थे. उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और उनकी जगह फील्डिंग के लिये सूर्यकुमार यादव उतरे. पांड्या का अधूरा ओवर विराट कोहली ने पूरा किया, जिसे देखकर दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.

 REad Also: गौतम गंभीर ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी! मैच के बाद अपने बयान से आग की तरह बरसे गंभीर

Exit mobile version